Sat. Apr 12th, 2025
भगवान हनुमान और शनि देवभगवान हनुमान और शनि देव

Shani Jayanti : शनिवार के दिन शनिदेव (Shanidev) के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट और परेशानियां दूर होती हैं। यहां हम आपको शनिवार के ऐसे चामत्कारिक उपायों के बारे में बताएंगें जिससे आप शनि देव के साथ-साथ संकटमोचन हनुमान जी को भी प्रसन्न कर पाएंगें। शनि देव और बजरंगबली जी को प्रसन्‍न करने में ये आसान उपाय आपकी मदद कर सकते है।

  • शनि जयंती (ज्येष्ठ अमावस्या, 6 जून 2024) पर विशेष

रेनू जे त्रिपाठी

निदेव (Shanidev) को प्रसन्न करने और उनके प्रकोप से बचने के लिए बजरंगबली हनुमान (Bajrangbali Hanuman) जी की आराधना करनी चाहिए क्योंकि हनुमान जी की पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न हो जाते हैं। जिस व्यक्ति पर शनिदेव की वक्र दृष्टि पड़ जाती है, उसे बहुत दुख झेलने पड़ते हैं। लेकिन, एक सच यह भी है कि हनुमान जी के आगे शनिदेव की नहीं चलती। कहा जाता है कि जो हनुमान जी का भक्त होता है, शनिदेव उसका बाल भी बांका नहीं कर सकते। शनिदेव को प्रसन्न करना हो तो भगवान हनुमान की पूजा अवश्य करनी चाहिए।

हिन्दू धर्मग्रम्थों में एक कथा मिलती है। इसके अनुसार, हनुमान (Hanuman) जी ने शनिदेव (Shanidev) की सहायता की और उन्हें रावण की कैद से मुक्त कराया। इससे शनिदेव अत्यन्त प्रसन्न हुए और हनुमान जी को वरदान मांगने को कहा। हनुमान जी ने शनिदेव से कहा, “जो भक्त शनिवार के दिन मेरी पूजा करेगा, आप उसे अशुभ फल नहीं देंगे।” शनिदेव ने हनुमान जी की बात पर हामी भर दी।

शनिवार के दिन शनिदेव (Shanidev) के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट और परेशानियां दूर होती हैं। यहां हम आपको शनिवार के ऐसे चामत्कारिक उपायों के बारे में बताएंगें जिससे आप शनि देव के साथ-साथ संकटमोचन हनुमान जी को भी प्रसन्न कर पाएंगें। शनि देव और बजरंगबली जी को प्रसन्‍न करने में ये आसान उपाय आपकी मदद कर सकते है।

Special on Shani Jayanti: मनुष्यों को कर्मों के हिसाब से फल देते हैं शनिदेव

-शनिदेव (Shanidev) को समर्पित शनिवार के दिन और हनुमान जी को समर्पित मंगलवार के दिन प्रात:काल स्‍नान के पश्‍चात नवग्रह मंदिर जाकर शनिदेव और रामभक्‍त हनुमान जी को जल से स्‍नान करवाएं।

– शनिवार के दिन काली उड़द की दाल और सरसों का तेल चढ़ाने का भी बड़ा महत्‍व है। शनिवार के दिन ये उपाय करने से शनि का प्रकोप शांत होता है।

– शनिदेव (Shanidev) को काले रंग की वस्‍तुएं पसंद हैं और हनुमान जी को लाल रंग की चीज़ें प्रिय हैं।इसलिए शनिदेव को काले रंग की चीज़ें अर्पित करें और हनुमान जी को लाल रंग की चीज़ें जैसे लाल रंग के वस्‍त्र और लाल पुष्‍प अर्पित करें।

– अगर आप शनि की साढ़ेसाती से गुज़र रहे हैं तो आपको शनिवार के दिन शनिदेव को सरसों के तेल से बने व्‍यंजन अर्पित करने चाहिए। इसके अलावा मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ से बने व्‍यंजन अर्पित करने से भी साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव में कमी आती है।

– शनिदेव (Shanidev) के प्रकोप से बचने के लिए मंगलवार के दिन बजरंगबली हनुमान के इस मंत्र का जाप करें–

मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।

वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये।।

(जिनकी मन के समान गति और वायु के समान वेग है, जो परम जितेन्दिय और बुद्धिमानों में श्रेष्ठ हैं, उन पवनपुत्र वानरों में प्रमुख श्रीरामदूत की मैं शरण लेता हूं।)

ध्‍यान रहे, इस मंत्र का जाप कम से कम 108 बार अवश्य करना है ।

– शनि की साढ़ेसाती (Shani Ki Sade Sati) से पीडित व्‍यक्‍ति को मंगलवार के दिन हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ाने से लाभ होता है। हनुमान जी पर लौंग के पान का बीड़ा भी चढ़ाएं।

अगर आप भी शनि से परेशान रहते हैं तो आपको इन उपायों के द्वारा जल्द से जल्द हनुमान जी को प्रसन्न करके शनिदेव को भी प्रसन्न कर लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *