इस नये पोस्टपेड ओटीटी बंडल प्लान को जियो फाइबर( Jio Fiber) और जियो एयर फाइबर (Jio Air Fiber) दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। अगर आपको वॉट्सऐप वॉइस और वीडियो कॉल करना पसंद है तो आपको अलग से कोई रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें जियो सिनेमा प्रीमियम, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम समेत कुल 15 ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है।
Jio new recharge plan : नयी दिल्ली। देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। यह सस्ता प्लान ओटीटी स्ट्रीमिंग करने वाले यूजर्स के लिए है। यह एक मंथली प्लान है जिसकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है। इस नये पोस्टपेड ओटीटी बंडल प्लान (Jio Postpaid OTT Bundle Plan) को जियो फाइबर और जियो एयरफाइबर दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। अगर आपको वॉट्सऐप वॉइस और वीडियो कॉल करना पसंद है तो आपको अलग से कोई रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें जियो सिनेमा प्रीमियम, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम समेत कुल 15 ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। साथ ही मिलता है अनलिम्टेड डेटा ताकि उपभोक्त जब चाहें और जितनी देर चाहें अपने पसंदीदा ऐप पर कार्यक्रम देख सकें। ( Jio new recharge plan)
जियो का यह नया प्लान पोस्टपेड (Jio new postpaid plan) है और इसकी कीमत मात्र 888 रुपये है। आप इस कीमत में पूरे महीने जमकर ओटीटी स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। इस नए प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसे जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर दोनों ही यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
जियो का नया पोस्टपेड प्लान कई तरह के बेहतरीन फायदे देता है। अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो आपको वीडियो कॉलिंग और वाइस कॉलिंग के लिए अपने मोबाइल नंबर पर अलग से रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा। 888 रुपये के प्लान में कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा की भी सुविधा देती है।
सस्ते प्लान में मिलेगी धमाकेदार स्पीड
रिलायंस जियो अपने इन नए सस्ते प्लान में ग्राहकों को जियो सिनेमा प्रीमियम, अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स जैसे लगभग सभी बड़े प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 15 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियो के इस सस्ते प्लान में ग्राहकों को 888 रुपये में 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है।
50 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी
अगर आप जियो फाइबर (Jio Fiber) और जियो एयर फाइबर (Jio Air Fiber) ग्राहक हैं और इस प्लान को लेने की तैयारी कर रहे हैं तो बता दें कि इसमें कंपनी एक धमाकेदार ऑफर दे रहा है। कंपनी इस प्लान में धना धन ऑफर के तहत 50 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रहा है। इस एक्स्ट्रा वैलिडिटी का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को 31 मई 2024 से पहले रिचार्ज कराना पड़ेगा।
जियो आईपीएल धन धना धन ऑफर पर लागू होगा प्लान
इस प्लान पर हाल ही में लॉन्च जियो आईपीएल धन धना धन ऑफर भी लागू होगा। जियो फाइबर हो या एयर फाइबर ग्राहक अपने जियो होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 50 दिन का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर हासिल कर पाएंगे। जियो आईपीएल धन धना धान ऑफर को 31 मई 2024 तक लागू किया गया है। यह जियो डीडीडी ऑफर खासतौर पर टी20 सीजन के लिए तैयार किया गया है।