Thu. Feb 6th, 2025
jasprit bumrah

monal website banner

News Haveli Network, नई दिल्ली। (Jasprit Bumrah ICC Rankings) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इसमें अपना पहला स्थान बरकरार रखने के साथ ही इतिहास रच दिया। उनके रेटिंग पॉइंट्स 900 पार हो गए हैं। इस आंकड़े को छूने वाले वह पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह के अब 904 रेटिंग पॉइंट्स हैं। यह अपने आप में ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। उन्होंने महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट हासिल किए थे। इसके साथ ही वह टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले संयुक्त रूप से पहले भारतीय बन गए हैं।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) गाबा टेस्ट में 94 रन देकर 9 विकेट लेने के साथ ही रेटिंग पॉइंट में 14 अंक जोड़े और अब उनके 904 रेटिंग अंक हो गए हैं। इससे पहले हाल ही में संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने इतने ही अंक दिसंबर 2016 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के बाद हासिल किए थे। सीरीज में अब तक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 21 विकेट लिये हैं जिससे उन्हें गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त को 48 रेटिंग अंकों तक बढ़ाने में मदद मिली है। कागिसो रबाडा (856) और जोश हेजलवुड (852) दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।

रविचंद्रन अश्विन अभी भी टॉप-5 में शामिल

इस सूची में मोहम्मद सिराज एक पायदान चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 822 अंकों के साथ चौथे और रिटायरमेंट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 789 पॉइंट के साथ 5वें नंबर पर हैं। रविंद्र जडेजा को 4 स्थानों का नुकसान हुआ है और वह अब 10वें नंबर पर हैं। मिचेल स्टार्क 11वें जबकि नाथन लायन 7वें नंबर पर हैं। मैट हेनरी छठे, श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या 8वें और पाकिस्तान के नोवान अली 9वें नंबर पर हैं। ट्रेविस हेड गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 100 में शामिल हो गए हैं।

सबसे अधिक टेस्ट रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले 5 गेंदबाज

सबसे अधिक टेस्ट रेटिंग पॉइंट के मामले में इंग्लैंड के सिडनी बर्न्स के नाम विश्व रिकॉर्ड है। 1914 में उन्होंने 932 अंक हासिल किए थे। इंग्लैंड के ही जॉर्ज लोहमैन 931 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के इमरान खान 922 अंकों के साथ टेस्ट इतिहास की इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 920 अंकों के साथ चौथे और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा 914 अंकों के साथ 5वें नंबर पर हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *