Thu. Feb 6th, 2025
v

monal website banner

News Haveli, नई दिल्ली। (WHO Director General narrowly escapes) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम (Tedros Adhanom) गुरुवार  को यमन के सना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इजरायल की एयरस्ट्राइक (Israeli airstrike on Sana airport) में बाल-बाल बच गए। इस हमले में 2 लोगों की मौत हुई है। यह हमला तब हुआ जब डॉ. टेड्रोस संयुक्त राष्ट्र (US) और WHO सहयोगियों के साथ एक विमान में सवार होने वाले थे। इस दौरान फ्लाइट क्रू मेंबर्स चालक का 1 सदस्य घायल हो गया। 

 टेड्रोस एडनॉम ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “UN स्टाफ बंदियों की रिहाई के लिए बातचीत करने, यमन में स्वास्थ्य और मानवीय स्थिति का आकलन करने का हमारा मिशन आज खत्म हो गया। हम बंदियों की तत्काल रिहाई के लिए कोशिश जारी रखेंगे। करीब 2 घंटे पहले जब हम सना से अपनी फ्लाइट लेने वाले थे, तो एयरपोर्ट पर हवाई बमबारी हुई। हमारे विमान के क्रूब मेंबर्स के सदस्यों में से एक घायल हो गया।”

उन्होंने आगे लिखा, “एयरपोर्ट पर करीब2लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। हमें रवाना होने से पहले एयरपोर्ट को हुए नुकसान की मरम्मत होने तक इंतजार करना होगा। मैं, UN और WHO के सहकर्मी सुरक्षित हैं। उन परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं जिनके प्रियजनों ने हमले में अपनी जान गंवाई।”

इजरायल का यमन पर भीषण हवाई हमला, सना और हुदैदाह तबाह

इजरायल ने यमन पर गुरुवार को जबरदस्त हवाई हमले किए। इन हमलों में राजधानी सना और बंदरगाह शहर हुदैदाह को निशाना बनाया गया है। इन हमलों में हूती विद्रोहियों के कई ठिकानें तबाह और बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। हूतियों के नियंत्रण वाले मीडिया संस्थान अल मसीरा ने इन हमलों के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है। इजरायल ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन उसने पहले तेल अवीव पर हमलों के जवाब में यमन में हूतियों के ठिकानों पर हमलों की चेतावनी दी थी।

इन हमलों को तेल अवीव पर हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमलों का जवाब माना जा रहा है। इन हमलों में एक दर्जन से अधिक इजरायली नागरिक घायल हुए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *