Fri. Nov 22nd, 2024
israel-iran war

IDF का दावा है कि उसने पहले कमांडर अहमद जफर मटूक (Ahmad Jafar Matuk) को मार गिराया और फिर 24 घंटे के भीतर ही उसकी जगह लेने वाले शख्स को भी ढेर कर दिया।

तेल अवीव। (Israel-Iran War) इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह को एक और बड़ा झटका दिया है। हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह और उसके उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन को मौत की नींद सुलाने के एक माह के अंदर ही उसने हिजबुल्लाह के दो और बड़े कमांडरों को एक ही दिन में ढेर कर दिया। हालत यह है कि हिजबुल्लाह करीब-करीब नेतृत्व विहीन हो गया है।

monal website banner

इजरायली सेना IDF का दावा है कि उसने एयर स्ट्राइक में पहले हिजबुल्लाह के बिंट जेबिल जोन के कमांडर अहमद जफर मटूक (Ahmad Jafar Matuk) को मार गिराया और फिर 24 घंटे के भीतर ही उसकी जगह लेने वाले शख्स को भी ढेर कर दिया। IDF ने बताया कि लेबनान के सीमावर्ती गांव बिंट जेबिल के प्रभारी हिजबुल्लाह कमांडर अहमद जफर मटूक लड़ाकू विमानों के हमले में मारा गया। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार IDF ने कहा कि एक दिन बाद मटूक के स्थान पर आए शख्स और क्षेत्र में हिजबुल्लाह के तोपखाने फोर्स के कमांडर को एक अलग एयर स्ट्राइक में मार गिराया गया। इस तरह से ईरान और हिजबुल्लाह के खिलाफ लगातार सैन्य अभियान चला रहे इजरायल ने एक ही दिन में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के 2 बड़े कमांडरों को ढेर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *