News Havel, नई दिल्ली। इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच भले ही युद्धविराम (Ceasefire) जारी है लेकिन इजरायल मध्य पूर्व में सक्रिय अपने दुश्मनों को बख्शने के मूड में कतई नहीं है। यही कारण है कि उसने हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के एक शीर्ष नेता शेख मोहम्मद अली हमादी (Sheikh Muhammad Ali Hamadi) की हत्या कर दी है। अली हमादी को लेबनान के बेक्का जिले में उसके घर के सामने ही विस्फोटकों से उड़ा दिया गया। हालांकि कुछ अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हमादी को गोली मारी गई।
अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया गया है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े को वजह बता रहा है।
अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी। वह 1985 में वेस्ट जर्मनी के एक विमान को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था।
🚨🇱🇧 Hezbollah official Sheikh Muhammad Ali Hammadi assassinated in Lebanon. pic.twitter.com/bv9ESyGo7z
— Terror Alarm (@Terror_Alarm) January 21, 2025