नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन अब अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ प्लेऑफ की ओर बढ़ने लगा है। इसके लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) समेत सात टीमों ने अपनी दावेदारी ठोक दी है जबकि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स अभी एकमात्र ऐसी टीम है जिसने प्लेऑफ की दहलीज पर कदम रख दिया है, हालंकि अभी इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है।( IPL Playoffs Scenario 2024)
छह टीमें अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), दिल्ली कैपिटल्स (DC), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) शामिल हैं।
इस आईपीएल सीजन में पहली प्लेऑफ टीम जल्द देखने को मिल सकती है. यह पहली टीम राजस्थान रॉयल्स हो सकती है जिसने अब तक 9 में से 8 मुकाबले जीते हैं। इसके साथ ही इस टीम के अभी 16 अंक हो गए हैं। अब यदि राजस्थान रॉयल्स अपना अगला मुकाबला जीत लेती है तो उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। हालांकि 16 अंक के साथ भी जगह पक्की मानी जा सकती है लेकिन इसमें नेट रनरेट काफी मायने रखेगा। 18 पॉइंट्स के साथ टिकट पक्का हो जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला दो मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा। यदि संजू की कप्तानी वाली RR टीम यह मुकाबल… यह मुकाबला जीतती है तो इसी दिन IPL 2024 सीजन की पहली प्लेऑफ टीम मिल जाएगी। RR के अलावा बाकी टीमों के पॉइंट्स अब तक 12 तक भी नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में दूसरी प्लेऑफ टीम मिलने में थोड़ा समय लगेगा। 2 मई से पहले तक चेन्नई को भी एक मुकाबला खेलना है। यदि वह अपना अगला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ जीत लेती है तो उसके 12 अंक होंगे। ऐसे में बाकी 3 टीमों के लिए अभी 6 टीमें रेस में हैं।
बाहर होने के कगार पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की हालत इस सीजन में बेहद खराब रही है। उसने अब तक 10 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं। वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है। यदि आरसीबी अपने बाकी बचे सभी 4 मैच जीत लेती है तब भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन-सा रहेगा।
दरअसल, IPL में 2022 सीजन से 10 टीमें खेल रही हैं। तभी से प्लेऑफ में कभी भी कोई टीम 14 अंक के साथ प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। सबसे सबसे नीचे यानी चौथे नंबर की टीम के भी 16 अंक रहे हैं। ऐसे में RCB टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर नजर आ रही है। मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) की हालत भी कुछ इसी तरह है। इन दोनों टीमों ने 9 मैच खेले हैं जिसमें से 3 जीते हैं। यानी इनके पास RCB से एक मैच ज्यादा है। मगर मुंबई और पंजाब के लिए चुनौती ये होगी कि उन्हें सभी मैच जीतने होंगे। एक भी मैच हारने पर आरसीबी जैसी स्थिति बन जाएगी।