Mon. Jan 26th, 2026

एप्पल ने iPhone 16 को नए डिजाइन के साथ पेश किया जबकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पुराने लुक के साथ ही पेश किया है।

 

नई दिल्ली। एप्पल (Apple) ने अपनी लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज (Latest iPhone 16 Series) को लॉन्च कर दिया है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि भारत के कई मोबाइल फोन यूजर्स को इस सीरीज के हैंडसेट देखकर झटका भी लगा है और वे काफी मायूस हैं।

एप्पल ने अपने मेगा इवेंट Its Glowtime में iPhone 16 सीरीज को पेश किया। कंपनी ने iPhone 16 को नए डिजाइन के साथ पेश किया जबकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पुराने लुक के साथ ही पेश किया है। प्रो सीरीज के डिजाइन में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया है। हालांकि अब प्रो सीरीज में यूजर्स को एक नया बटन मिलेगा जो कैमरा को एक्टिव करने के लिए होगा। एप्पल (Apple)  ने iPhone 16 सीरीज पेश करने के साथ ही इस इवेंट में Apple AirPods, Apple Watch Series 10 और  Apple Intelligence को भी पेश किया

दरअसल, एप्पल ने iPhone 16 में कुछ फीचर्स को भारत में नहीं दिया है। गौरतलब है कि ऐपल अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ देशों में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दे रहा है जिसकी मदद से आईफोन यूजर्स बिना मोबाइल टावर और वाई-फाई कनेक्टिविटी के मैसेज भेज पाएंगे। इससे पहले तक इसे आपातकालीन सर्विस के तौर पर उपलब्ध कराया जाता था लेकिन अब इसका विस्तार किया गया है।

iPhone 16 से यूजर्स सैटेलाइट कनेक्टिविटी की मदद से टेक्स्ट मैसेज भेज पाएंगे। इसके अलावा ईमोजी और Tapbacks को आईमैसेज और SMS की मदद से भेज पाएंगे। यह सभी मैसेज एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होंगे। इसके अलावा iOS 18 के साथ नया इमर्जेंसी SOS लाइव वीडियो ऑप्शन दिया गया है जिससे यूजर्स लाइव वीडियो फीड और फोटो को शेयर कर पाएंगे। इस सर्विस को यूएस, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय देशों में पेश किया गया है। हालांकि भारत में इस फीचर को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। रिपोर्ट की मानें तो भारत में सैटेलाइट कनेक्टिविटी को लेकर कई तरह के नियम और रेगुलेशन है। ऐसे में भारत में सैटेलाइट कनेक्टिविटी ऑफर नहीं की जा रही है।

जियो एयरटेल की सैटेलाइट कनेक्टिविटी सर्विस

मौजूदा वक्त में एयरटेल Eutelsat OneWeb के साथ मिलकर सैटेलाइट सर्विस पेश कर रहा है जबकि Jio-SES की ओर से ग्लोबल स्टैलाइट कनेक्टिविटी पर काम किया जा रहा है। एलन मस्क की स्टारलिंग की ओर से सैटेलाइट कनेक्टिविटी लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है जिसे सरकारी अप्रूवल मिलने का इंतजार है।

भारतीय भाषाओं में नहीं मिलेगा एआई सपोर्ट

एप्पल आईफोन 16 सीरीज में एआई सपोर्ट दिया जा रहा है। इस एआई सपोर्ट को कई भाषाओं में पेश किया जा रहा है। हालांकि, फिलहाल इसे किसी भी भारतीय भाषा में पेश नहीं किया गया है। यानी यूजर्स को अंग्रेजी का सहारा लेना पड़ेगा। यह उन लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है जिनकी अंग्रेजी अच्छी नहीं है।

 

46 thought on “iPhone 16 लॉन्च, भारत में नहीं मिलेंगे कुछ फीचर्स, तमाम मोबाइल फोन यूजर्स मायूस”
  1. **mitolyn**

    Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *