Thu. Feb 6th, 2025
trai

MONAL

News Havel, नई दिल्ली। (Implement cheap plans in all circumstances) भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने कुछ दिन पहले ही टेलीकॉम कंपनियों से सस्ते प्लान लाने के लिए कहा था। अब उसने एक बार फिर टेलीकॉम कंपनियों पर सस्ते प्लान लाने का दबाव बनाया है और हर हाल में इन्हें लागू करने को कहा है। ट्राई ने दो टूक कहा है कि कंपनियों को जीरो-डेटा प्लान (Zero-Data Plan) लाने चाहिए और ये सस्ते होने चाहिए।

दरअसल, ट्राई का कहना है कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल को ऐसे प्लान लाने चाहिए जिसमें यूजर्स को केवल वॉयस (Voice) या एसएमएस (SMS ) ऑफर्स मिल पाएं। हालांकि कुछ टेलीकॉम कंपनियों ने कॉलिंग और एसएमएस वाले प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. इन प्लान्स में यबजर्स को डेटा बेनिफिट नहीं मिलेगा।  

ट्राई के अधिकारियों ने बीते 2 दिनों में टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की है। डेटा बेनिफिट्स के अलावा भी कंपनियों से प्लान लाने के लिए कहा गया। ट्राई का फोकस है कि सस्ते प्लान लाये जाएं। ऐसे प्लान्स जिनमें यूजर्स को केवल वॉयस कॉलिंग मिले या केवल एसएमएस शामिल होने चाहिए। एक अधिकारी ने बताया कि वॉयस-ओनली प्लान (Voice-only plan) की कीमत में कटौती टेलीकॉम कंपनियों द्वारा खर्च की जाने वाली डेटा की औसत लागत पर निर्भर होनी चाहिए। 

23 जनवरी से आए थे सस्ते प्लान

ट्राई के आदेश का पालन करते हुए दूरसंचार कंपनियों ने हाल ही में प्लान की कीमतों में कटौती भी की है। इनमें एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया का नाम भी शामिल है। एयरटेल ने प्लान की कीमतों में करीब 6 प्रतिशत की कटौती की थी। ओरिजनल प्लान से तुलना की जाए तो टैरिफ करीब 8% तक सस्ता हो गया है। अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी प्लान की कीमतों में कटौती कर सकती हैं। ट्राई के आदेश का पालन कंपनियों की तरफ से 23 जनवरी से किया जा रहा है।

इस बात पर निर्भर है आर्थिक बोझ

जीरो-डेटा प्लान लागू होने पर जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ अभी इस बात पर निर्भर करता है कि कितने उनके एक्टिव यूजर्स हैं और इनमें सो कितने एक्टिव हैं। इसके बाद भी फैसला हो पाएगा कि कंपनी को क्या करना है।

One thought on “हर हाल में लागू करो सस्ते प्लान, TRAI का टेलीकॉम कंपनियों को आदेश”
  1. Somebody essentially help to make significantly articles Id state This is the first time I frequented your web page and up to now I surprised with the research you made to make this actual post incredible Fantastic job.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *