Sat. Nov 23rd, 2024
snow cover and clouds moving in the sky in al-jawf desert of saudi arabia.snow cover and clouds moving in the sky in al-jawf desert of saudi arabia.

सऊदी अरब के अल-जौफ के रेगिस्तानी क्षेत्र में बर्फबारी के चलते कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। एक हफ्ते से मौसम का मिजाज बेहद बिगड़ा हुआ है।

monal website banner

नई दिल्‍ली। (Heavy snowfall in the desert of Saudi Arabia) गर्म तपती रेत के लिए मशहूर सऊदी अरब का रेगिस्‍तान जहां रेत के बगूले उड़ते हैं और लोग बारिश को तरसते हैं, ऐसी जगह पर तेज बारिश हो रही है, ओले गिर रहे हैं, लोग कड़ाके की सर्दी और बर्फबारी की वजह से ठिठुर रहे हैं। यह किसी फिल्म का सीन नहीं है बल्कि सऊदी अरब के एक रेगिस्तान में बिल्कुल ऐसा ही हुआ। यहां इस कदर बर्फबारी हुई कि लाल रेत के डूहे सफेद चादर जैसे दिखाई दे रहे हैं। सऊदी अरब में इस तरह की मौसमी घटना पहली बार हुई है जिसे कुछ लोग कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं तो कुछ पर्यावरण विशेषज्ञ इस घटना को प्रकृति का कहर करार दे रहे हैं।

सऊदी मीडिया के मुताबिक, सऊदी अरब के अल-जौफ के रेगिस्तानी क्षेत्र में बर्फबारी के चलते कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। एक हफ्ते से मौसम का मिजाज बेहद बिगड़ा हुआ है जो यहां के सामान्य दिनों के मौसम से बहुत अलग है। पिछले सप्ताह बुधवार (30 अक्टूबर) को अल-जौफ में भारी बारिश हुई और जमकर ओले गिरे और कुछ हिस्सों में बाढ़ आ गई। एक सप्ताह बाद इस क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई है। पूरा क्षेत्र में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। लोग इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

अगर आप सोच रहे कि किसी रेगिस्तान में यह पहली बर्फबारी है तो ऐसा नहीं है। दुनिया के सबसे बड़े रेगिस्तान सहारा रेगिस्तान में पहले कई मौकों पर बर्फबारी हुई है। आखरी बार साल 2021 में तापमान -2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जिस वजह से वहां बर्फबारी देखने को मिली थी।

रेगिस्तान में क्यों हुई बर्फबारी?

कई लोगों के मन में यह सवाल आता है आखिर रेगिस्तान में बर्फबारी क्यों होती है. तो बता दें इसे लेकर वैज्ञानिकों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से ऐसा होता है। संयुक्त अरब अमीरात के मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) की मानें तो इसका कारण अरब सागर से ओमान तक फैला लो प्रेशर सिस्टम है। लो प्रेशर होने की वजह से नमी से भरी हवाएं ऐसे इलाके में आ गईं जहां आमतौर पर सूखा रहता है। यही कारण है कि सऊदी अरब और पड़ोसी देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बादल गरज रहे हैं, मूसलधार बारिश हो रही है और जमकर बर्फ पड़ी। यूएई की मौसम विभाग ने आगामी दिनों में पूरे अल-जौफ मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *