Gulmarg: यह गुलमर्ग (Gulmarg) है, भारत के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक। कश्मीर को “धरती का स्वर्ग” कहा जाता है और इसकी सुन्दरता को चार चांद लगाता है गुलमर्ग (Gulmarg)। इसे “फूलों की घास का मैदान” भी कहा जाता है। बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है।
न्यूज हवेली नेटवर्क
बर्फ से ढकी चोटियां, देवदार और चीड़ के लम्बे-लम्बे वृक्ष, फूलों वाली घास के मैदान, खूबसूरत ढलान और नीले आसमान में चहलकदमी करते सफेद रुई जैसे बादल। यह गुलमर्ग (Gulmarg) है, भारत के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक। कश्मीर को “धरती का स्वर्ग” कहा जाता है और इसकी सुन्दरता को चार चांद लगाता है गुलमर्ग (Gulmarg)। इसे “फूलों की घास का मैदान” भी कहा जाता है। बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है।
हिमालय की पीर पंजाल रेंज में समुद्र तल से 2,650 मीटर ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग (Gulmarg) को पहले गौरीमार्ग कहा जाता था। 16वीं शताब्दी में युसुफ शाह चक ने इसका नाम बदलकर गुलमर्ग कर दिया।

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले स्थित गुलमर्ग (Gulmarg) को एडवेन्चर हब के रूप में भी विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी उद्देश्य से यहां इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ स्कीइंग और माउण्टेनियरिंग (आईआईएसएम) की स्थापना की गयी है जो पर्यटकों को ट्रैकिंग, पर्वतारोहण, स्कीइंग आदि की सुविधा उपलब्ध कराती है। यहां के स्कीइंग रिजॉर्ट की गिनती विश्व के सर्वोत्तम स्कीइंग रिजॉर्ट में की जाती है। नवम्बर, दिसम्बर और जनवरी में हिमपात होने पर यहां बड़ी संख्या में पर्यटक स्कीइंग के लिए आते हैं। देश का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स भी यहीं है। अप्रैल, मई और जून में जब भारत के मैदानी इलाके तप रहे होते हैं, गुलमर्ग का मौसम सर्दी की खुनक लिये बेहद सुहाना होता है।
गुलमर्ग में कहां घूमें (where to visit in gulmarg)

गुलमर्ग बायोस्फीयर रिजर्व, खिलनमर्ग, स्ट्रॉबेरी घाटी, अफरवट शिखर, अलपाथेर झील, तंगमर्ग झरना, बनिबल नाग, लियन मार्ग, निंगले नल्ला, इमामबाड़ा गूम, सेवन स्प्रिंग्स, गोल्फ कोर्स, चिल्ड्रन पार्क, महारानी मन्दिर, बाबा रेशी, कंचनजंघा संग्रहालय आदि।

गुलमर्ग का खानपान (Gulmarg food)
शाकाहारी : मोदुर पुलाव, दम आलू, राजमा गोजी, हाक, नदरू यखिनी, खट्टा बैंगन, कश्मीरी साग, कश्मीरी पुलाव, चावल आटा की रोटी, थुक्पा, खम्बीर, कश्मीरी केसर चाय आदि।
मांसाहारी : सीक कबाब,रोगन जोश, मूवी गाद, गोश्तबा, यखनी, बाखरखानीब, वजवान, रीस्टा,याखनी आदि।
गुलमर्ग में कहां ठहरें (Where to stay in gulmarg)
गुलमर्ग रिजॉर्ट, द खैबर हिमालयन रिजॉर्ट, गुलमर्ग स्काई हिल रिजॉर्ट, पाइन व्यू होटल, ग्रांड मुमताज रिजॉर्ट, द विंटेज, वेलकम होटल, शॉ इन, होटल जागीर कॉन्टिनेन्टल, खिलौना हेरिटेज हाउस बोट आदि।
ऐसे पहुंचें गुलमर्ग (How to reach Gulmarg)

वायु मार्ग : निकटमत हवाई अड्डा श्रीनगर का शेख उल आलम इण्टरनेशनल एयरपोर्ट गुलमर्ग (Gulmarg) से करीब 56 किलोमीटर दूर है। यह देश के सभी प्रमुख शहरों के साथ हवाई मार्ग से जुड़ा है। दिल्ली से यहां के लिए नियमित उड़ानें हैं।
रेल मार्ग : जम्मू तवी रेलवे स्टेशन गुलमर्ग से करीब 290 किलोमीटर पड़ता है। श्रीनगर रेलवे स्टेशन यहां से करीब 62 किमी पड़ता है।
सड़क मार्ग : राष्ट्रीय राजमार्ग 1-ए गुलमर्ग को देश को प्रमुख शहरों से जोड़ता है। श्रीनगर, सोनमर्ग समेत कश्मीर के अन्य शहरों से गुलमर्ग के लिए नियमित सरकारी और निजी बस सेवाएं उपलब्ध हैं।
Watch our exclusive list of sexy bf video on chatoriclips.in
watch our most viewed neerfit hindi sexy video on your fingertips.
This blogpost answered a lot of questions I had. The examples provided make it easy to understand. This blog stands out among others in this niche. Great read! Looking forward to more posts like this. Such a helpful article, thanks for posting! I appreciate the detailed information shared here. This blogpost answered a lot of questions I had.
Read information now.
get cheap lisinopril without dr prescription
Always providing clarity and peace of mind.