Wed. Aug 27th, 2025
yogi adityanath

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत पहले चरण में पांच लाख एवं दूसरे चरण में 10 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार बहुत जल्द मुख्यमंत्री युवा उद्यमी नाम से योजना (mukhyamantree yuva udyamee yojana) ला रही है जिसमें युवाओं को उद्यमी बनने के लिए 10 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां यह घोषणा की। वह यहां 1,170 करोड़ की लागत से स्थापित पेप्सिको के बाटलिंग प्लांट का लोकार्पण करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमिता को आर्थिक समृद्धि का सशक्त माध्यम बताते हुए आह्वान किया कि नौकरी और रुपये कमाने के लिए प्रयासरत युवा इस दिशा में भी कदम बढ़ाएं, सरकार उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी।

monal website banner

विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा निवेश सुरक्षा के बेहतरीन माहौल से आता है। जब व्यक्ति ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो पूंजी कैसे रहेगी। जीरो टालरेंस नीति के माध्यम से सुरक्षा का यही माहौल प्रदेश में बनाया गया तो उन लोगों और उनके आकाओं को परेशानी होने लगी जिनके लिए अपराध ही पेशा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश यूं ही निवेश का पसंदीदा गंतव्य नहीं बना। यहां ईज आफ डूइंग बिजनेस की सुविधा दी गई। सिंगल विंडो सिस्टम, सुरक्षा का बेहतर माहौल, अपराध के प्रति जीरो टालरेंस की नीति जैसे बदलाव यहां माहौल बदलने में कारगर हुए। उन्होंने बताया कि कैसे जीरो टालरेंस की नीति कुछ लोगों को बुरी लगती है। कहा, “बुरा लगना भी चाहिए क्योंकि वे ही उनके आका बनकर संरक्षण देते थे  लेकिन प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति जारी रहेगी।”

योगी ने कहा कि उद्यमिता में आगे बढ़ने की पर्याप्त संभावना होती है। दूसरों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा सकता है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत पहले चरण में पांच लाख एवं दूसरे चरण में 10 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने साढ़े छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। दो करोड़ युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी एवं स्वरोजगार के जरिए आत्मनिर्भर बनाया है। 60 लाख युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए गए हैं। एक जिला एक उत्पाद की पूरे विश्व में धूम मची है। उसके जरिए भी बड़े पैमाने पर रोजगार मिल रहा है।

107 thought on “यूपी में युवाओं को 10 लाख रुपये तक ब्याजमुक्त ऋण मिलेगा”
  1. I have been exploring foor a little bit for any high-quality articleds
    or weblog posts oon this kind oof space . Exploring in Yahoo
    I finally stumbled upon this website. Reading this information So i
    am satisfied to express that I hve a very good uncanny feeling I
    ccame upon exactly what I needed. I such a lot for sure will make certain to don?t disregard this website andd give it a look on a relentless basis. https://glassi-App.blogspot.com/2025/08/how-to-download-glassi-casino-app-for.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *