हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की तरह ही इजरायल के पास हमास चीफ याह्या सिनवार को खत्म करने का मौका था लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
बेरूत। लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइली वायुसेना के हमले में ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह के मरने के 72 घंटे के अंदर ही इजराइल के खिलाफ संघर्षरत गुटों को एक और बड़ा झटका लगा है। लेबनान में इजरायली एयर स्ट्राइक में हमास कमांडर की मौत की भी खबर है। हमास ने सोमवार को स्वीकार किया कि लेबनान में उसके नेता फतेह शरीफ अबू अल-अमीन अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ इजरायली हमले का शिकार बने हैं। बेरूत के कोला जिले में इजरायल की भीषण बमबारी में फिलिस्तीन मुक्ति मोर्चा के तीन नेताओं की मौत की भी खबर है।
रविवार को लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 105 लोगों की मौत हुई है। करीब 359 लोग घायल हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक इजरायली हमलों (करीब 10 दिन) में 630 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जबकि 2,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मृतकों में करीब एक चौथाई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त के प्रवक्ता ने बताया कि लेबनान में विस्थापितों की कुल संख्या 211,319 तक पहुंच गई है।
बेका घाटी में पांच की मौत
दक्षिणी लेबनान के टायर जिले के अरजौन और चेहौर कस्बों पर इजरायल ने ड्रोन से हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया। इसमें तीन लोगों की जान गई है और एक व्यक्ति घायल है। बेका घाटी में भी इजरायली हमलों में पांच लोगों की मौत की खबर है। इसके अलावा इजरायली लड़ाकू विमानों ने बेका घाटी में मौजूद हिजबुल्लाह के दर्जनों लॉन्चरों और इमारतों को निशाना बनाया। इससे इलाके में भारी तबाही मच गई।
आखिरी वक्त में बदला याह्या सिनवार को मारने का प्लान
हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की तरह ही इजरायल के पास हमास चीफ याह्या सिनवार को खत्म करने का मौका था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इजरायली न्यूज आउटलेट N12 ने रविवार 29 सितम्बर की रात अपनी विशेष रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। एन12 के अनुसार, इजरायल को एक खुफिया इनपुट मिला था। यह याह्या सिनवार को खत्म करने का बेहतरीन मौका था लेकिन बंधकों को नुकसान पहुंचने के डर से ऐसा नहीं किया गया। बंधकों को उसी इलाके में रखा गया था, जहां हमास नेता मौजूद था। याह्या सिनवार को हमास के अपने पूर्ववर्ती चीफ इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या के बाद समूह का नया नेता चुना गया था।