एएसआई के अधीक्षक राजकुमार पटेल का कहना है कि ताजमहल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। इसके बाद ही निर्णय अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
आगरा। ताजमहल में वीडियो रील्स शूट करने पर मनाही है लेकिन इस नियम की जानकारी न होने की वजह से बहुत से पर्यटक रील बनाते हैं। गाइड भी उन्हें नहीं रोकते हैं। ऐसे ही एक मामले में ताजमहल की सुरक्षा संभालने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया (एएसआई) ने टूरिस्ट गाइड पर कार्रवाई है। एएसआई ने गाइड का लाइसेंस जब्त कर लिया है। इसके अलावा सीआईएसएफ की शिकायत पर पुलिस ने टूरिस्ट गाइड का धारा-151 में चालान किया है। (Foreign tourist made a reel in Taj Mahal, guide’s license confiscated)
विदेशी महिलाओं को एक ग्रुप मंगलवार को ताजमहल भ्रमण पर आया था। टूरिस्ट गाइड रोहित कुमार ने उन्हें परिसर में घुमाया था। विदेशी महिलाओं ने रॉयल गेट के पास नृत्य करके वीडियो रील बनाई। किसी गाइड ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसे वायरल कर दिया। आरोप है कि इस दौरान टूरिस्ट गाइड रोहित कुमार महिला पर्यटकों के साथ मौजूद था लेकिन उसने उनको नृत्य का वीडियो बनाने से नहीं रोका था।
मामला सामने आने पर एएसआई ने रोहित कुमार का टूरिस्ट गाइड लाइसेंस जब्त कर लिया, हालांकि रोहित कुमार का कहना है कि विदेशी महिलाएं जब वीडियो शूट कर रही थीं तब वह मौके पर नहीं था। एएसआई के अधीक्षक राजकुमार पटेल का कहना है कि ताजमहल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। इसके बाद ही निर्णय अंतिम निर्णय लिया जाएगा। साक्ष्य मिले तो पर्यटन विभाग को लाइसेंस निरस्त करने के लिए लिखा जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने लगा रखी है पाबंदी
ताजमहल समेत कई ऐतिहासिक और संरक्षित स्मारकों में किसी भी प्रकार की व्यावसायिक वीडियो शूट करने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है। इसके बावजूद प्री वेडिंग शूट और वीडियो रील्स पर रोक नहीं लग पा रही है। रील्स बनाकर इंफ्लूएंसर इन्हें सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपलोड करते हैं। आगरा में ही फतेहपुर सीकरी, मेहताब बाग, एत्माउद्दौला का मकबरा, लालकिल, रामबाग आदि में वीडियो शूट किए जाते हैं।