Fri. Nov 22nd, 2024
security forces on alert after blasts in lebanon.security forces on alert after blasts in lebanon.

बेरूत। “धमाकों का शहर” बन चुकी लेबनान की राजधानी बेरूत व उसके आसपास के क्षेत्रों में हर तरफ तबाही के निशान और दहशत है। तीन दिन में हुए हजारों धमाकों ने लोगों को इस कदर डरा दिया है कि मरने वालों की मय्यत को कंधा देने के लिए भी लोग आगे नहीं आ रहे हैं। धमाकों की शुरुआत मंगलवार को एक साथ हजारों पेजर फटने से हुई थी। इसके अगले ही दिन बुधवार को सैकड़ों वॉकी-टॉकी में धमाके हुए और गुरुवार को तमाम सोलर सिस्टम तेज आवाज के साथ फट गए। तीन दिन में धमाकों के तीन पैटर्न में 32 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3500 से ज्यादा घायल हैं।

दरअसल, लेबनान में ईरान के समर्थन वाले हिजबुल्लाह संगठन के लड़ाके इजराइली हैकिंग से बचने के लिए मोबाइल फोन की जगह पेजर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, राजधानी बेरूत में बड़ी संख्या में घरों पर सोलर सिस्टम लगे हुए हैं।

monal website banner

बेरूत में घरेलू सोलर सिस्टम को निशाना बनाया

लेबनान में बेरूत समेत कई शहरों में घरों के सोलर सिस्टम में भी धमाके हुए। अचानक हुए इन धमाकों के बाद लोग घबरा कर सड़कों पर जमा हो गए। लेबनान के टायरे शहर में सोलर सिस्टम में धमाके से एक परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लेबनान सरकार ने सड़कों पर सिविल डिफेंस के सदस्यों को उतारा है। धमाकों से क्षतिग्रस्त हुए घरों के लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है।

हिजबुल्लाह ने इन हमलों के पीछे इजराइल का हाथ बताया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को इस मामले में आपात बैठक बुलाई है।

इस तरह हुए धमाके

  • पहला तरीका : मंगलवारकरीब 3000 पेजर में ब्लास्ट; 12 मौतें, 3000 घायल
  • दूसरा तरीका : बुधवारवॉकी-टॉकी में धमाके; 20 मौतें, 450 घायल
  • तीसरा तरीका: गुरुवारसोलर सिस्टम में धमाके; 06 घायल

हिजबुल्लाह के मिसाइल अटैक, इजराइल ने नॉर्दन बॉर्डर पर भेजे सैनिक

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाकों से तिलमिलाए हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल में दो मिसाइलें दागीं। इसमें 5 इजराइली सैनिक घायल हो गए। एक रेस्क्यू हेलिकॉप्टर ने घायल सैनिकों को हॉस्पिटल पहुंचाया। उधर लेबनान में हमलों के बीच इजराइली ने अपने कई सैनिकों को गाजा से नॉर्दर्न बॉर्डर पर शिफ्ट किया है। इजराइल की नॉर्दर्न कमांड के मेजर-जनरल ओरी गोर्डिन ने कहा, “हमारा मिशन साफ है। हम सुरक्षा की स्थिति को बदलने के लिए तैयार हैं।” इजराइल की सेना ने इसी सप्ताह इजराइल की उत्तरी सीमा पर युद्धाभ्यास भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *