एलन मस्क ने कहा है, “यह डिवाइस अमेरिकी साइंस-फिक्शन टीवी सीरीज स्टार ट्रेक: द नेक्स्ट जेनरेशन के कैरेक्टर जिओर्डी ला फोर्ज जैसी होगी।”
नई दिल्ली। टेक अरबपति व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की है कि उनकी ब्रेन-चिप स्टार्टअप कंपनी न्यूरालिंक (Neuralink) ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जिसके इस्तेमाल से वे लोग भी देख सकेंगे जिनकी दोनो आंखों की रोशनी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से एक परीक्षणात्मक इम्प्लांट डिवाइस के लिए मंजूरी मिल गई है। FDA अनुमोदन की पुष्टि करते हुए न्यूरालिंक ने कहा कि ब्लाइंडसाइट डिवाइस (Blindsight device) को अमेरिकी सरकारी निकाय से ब्रेकथ्रू डिवाइस (Breakthrough devic) पदनाम प्राप्त हुआ है। यदि यह डिवाइस सफल होता है तो इसे मानव के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जाएगा।
एलन मस्क द्वारा वर्ष 2016 में स्थापित कंपनी न्यूरालिंक विजन लॉस, पैरालिसिस और संचार चुनौतियों जैसी विकलांगताओं को दूर करने के उद्देश्य से ब्रेन चिप इंटरफेस पर काम कर रही है। एलन मस्क (Elon Musk) ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस बड़ी उपलब्धि की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, “Neuralink का Blindsight device उन लोगों को भी देखने में सक्षम बनाएगा जिन्होंने दोनों आंखों की रोशनी और ऑप्टिक नस खो दी है। यदि विज़ुअल कॉर्टेक्स ठीक है तो यह उन लोगों को भी पहली बार देखने का अवसर देगा जो जन्म से अंधे हैं।”
एलन मस्क ने आगे यह भी कहा है, “शुरुआत में दृष्टि कम रिजॉल्यूशन वाली होगी, जैसे अटारी ग्राफिक्स लेकिन भविष्य में यह प्राकृतिक दृष्टि से भी बेहतर हो सकती है और आपको इन्फ्रारेड, अल्ट्रावायलेट या यहां तक कि रडार तरंगदैर्घ्य में देखने की क्षमता दे सकती है। यह डिवाइस अमेरिकी साइंस-फिक्शन टीवी सीरीज स्टार ट्रेक: द नेक्स्ट जेनरेशन के कैरेक्टर जिओर्डी ला फोर्ज जैसी होगी।”
एलन मस्क ने जिओर्डी ला फोर्ज की एक फोटो भी शेयर की है। जिओर्डी ला फोर्ज एक ऐसा कैरेक्टर है जो पूरी सीरीज में जन्म से अंधा है लेकिन गैजेट की मदद से देख सकता है।
They have an impressive roster of international certifications.
where can i get lisinopril
An excellent choice for all pharmaceutical needs.
They simplify global healthcare.
gabapentin 600 mg para que sirve
Unrivaled in the sphere of international pharmacy.
A gem in our community.
where can i buy cheap clomid tablets
They’re at the forefront of international pharmaceutical innovations.
Outstanding service, no matter where you’re located.
where buy fluoxetine
They handle all the insurance paperwork seamlessly.
The best choice for personalized care.
gabapentin dialysis
The team always keeps patient safety at the forefront.