Fri. Mar 14th, 2025
doctor

“अगर मुकदमेबाजी की चिंता और भारी मुआवजे के डर से डॉक्टरों को अपने कर्तव्य से विमुख किया जाता है तो समाज को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”

monal website banner

नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बनाम वीपी शांता मामले में 1995 के फैसले पर पुनर्विचार करने से इनकार करने वाले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के 7 नवंबर के आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका (Review Petition) दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका (रिव्यू पिटीशन) दाखिल की गई है। इस फैसले में कहा गया था कि डॉक्टर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 (जैसा कि 2019 में फिर से लागू किया गया)  के दायरे में आता है। याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर विचार करने की जरूरत है। दरअसल, बीते 7 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दोबारा विचार करने से इनकार कर दिया था।

पुनर्विचार याचिका में कहा गया है कि डॉक्टरों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (Consumer Protection Act) के दायरे से बाहर किया जाए। उन्हें उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के दायरे से हटाने से उनके गिरते मनोबल को बढ़ावा मिलेगा। “एक डॉक्टर को जोखिम उठाने और जीवन बचाने की कोशिश करने के लिए मरीज से निश्चित विश्वास की आवश्यकता होती है। हर मरीज को संभावित वादी के रूप में देखने से डॉक्टर-मरीज संबंध खराब हो गए। अगर मुकदमेबाजी की चिंता और भारी मुआवजे के डर से डॉक्टरों को अपने कर्तव्य से विमुख किया जाता है तो समाज को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”

पुनर्विचार याचिका में कहा गया है, “तथ्यों को स्पष्ट करने के लिए डॉक्टरों के किसी भी संघ को शामिल किए बिना मेडिकल पेशे के बारे में तर्कों को सुनना और स्वीकार करना… इसलिए इसे सीमित तरीके से ही लागू किया जाना चाहिए। याचिकाकर्ता विनम्रतापूर्वक प्रस्तुत करता है कि उचित रूप से दायर हस्तक्षेप आवेदन की सुनवाई किए बिना पारित आदेश के परिणामस्वरूप न केवल मेडिको लीगल सोसाइटी ऑफ इंडिया बल्कि विशेष रूप से पूरे मेडिकल समुदाय और सामान्य रूप से देश के नागरिकों के साथ न्याय की घोर चूक हुई।”

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- मरीज उपभोक्ता के तौर पर शिकायत कर सकता है

सुप्रीम कोर्ट 29 अप्रैल 2022 के फैसले में कहा था कि डॉक्टरों द्वारा मुहैया कराया जाने वाला हेल्थकेयर सर्विस उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के दायरे में आती है। यानी मरीज उपभोक्ता के तौर पर डॉक्टर के खिलाफ शिकायत कर सकता है। बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ मेडिको लीगल एक्शन ग्रुप ने अर्जी कर आदेश को चुनौती देते हुए कहा था कि कंज्यूमर डॉक्टर के खिलाफ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज नहीं कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच के सामने यह मामला आया था।बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील दाखिल करने वाले मेडिको लीगल एक्शन ग्रुप संगठन की अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 1986 के कानून को खत्म कर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 बनाया गया है और सिर्फ कानून को खत्म कर नए कानून बनाए जाने भर से हेल्थ केयर सर्विस जो डॉक्टर मुहैया कराता है वह सर्विस के परिभाषा से बाहर नहीं हो सकती। इसके बाद याचिकाकर्ताओं ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने 7 नवंबर को खारिज कर दिया था जिसके बाद फिर रिव्यू दाखिल की गई है।

2 thought on ““हमें इसके दायरे से बाहर कीजिए…,” जानिए डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट में क्या गुहार लगाई”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *