Tue. Mar 25th, 2025
mahant ravindra puri

क्या कोई गैर मुसलमान या हिंदू मक्का जा सकता है या वहां पर दुकान लगा सकता है। यदि नहीं तो महाकुंभ में भी मुसलमानों को प्रवेश नहीं मिलना चाहिए।

monal website banner

प्रयागराज। (Prayag Mahakumbh 2025) अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि महाकुंभ में मुसलमानों का प्रवेश वर्जित होना चाहिए। ऐसा न करने पर साधु-संतों का धर्म भ्रष्ट हो सकता है। थूक जिहाद के माध्यम से मुसलमान खाने-पीने की चीजों में मिलावट कर साधु-संन्यासियों का धर्म भ्रष्ट करने का प्रयास कर सकते हैं।

महंत रवींद्र पुरी सोमवार को अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सवाल किया कि क्या कोई गैर मुसलमान या हिंदू मक्का जा सकता है या वहां पर दुकान लगा सकता है। यदि नहीं तो महाकुंभ में भी मुसलमानों को प्रवेश नहीं मिलना चाहिए क्योंकि यह सनातन धर्म का सबसे बड़ा समागम और महापर्व है। यहां पर माहौल बिगाड़ने के लिए गैर सनातन धर्म से ताल्लुक रखने वाले खासतौर पर मुस्लिम खाने पीने के सामानों में पेशाब या थूक मिला सकते हैं, जैसा कि कई प्रदेशों में हो चुका है।

उन्होंने कहा कि धर्म भ्रष्ट करने का प्रयास किए जाने पर साधु-संत ऐसे लोगों को मार सकते हैं जिसका देश-विदेश में  गलत संदेश जाएगा। इस तरह की स्थिति पैदा ही न हो इससे बेहतर है कि मुसमानों को महाकुंभ में भोजन, नाश्ता, जूस या अन्य खाने-पीने के सामान का दुकान लगाने की अनुमति न दी जाए।

महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि महाकुंभ में पूरे देश से संत, महात्मा और तपस्वी आ रहे हैं। प्रसाद, चाय, काफी, मिठाई या अन्य खाद्य पदार्थ में कोई ऐसा चीज मिलाई जा सकती है जिससे कि उनका धर्म भ्रष्ट हो जाए। इसका पता चलने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कई प्रदेशों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं और सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। इससे सबक लेते हुए सतर्क रहने और प्रतिबंध लगाने की जरूत है।

महाराष्ट्र में भाजपा को वोट देने की अपील
महंत रवींद्र पुरी ने महाराष्ट्र में भाजपा को वोट देने की भी अपील की। उन्होंने कहा की बाला साहब ठाकरे कट्टर हिंदूवादी नेता थे। उनके पुत्र उद्धव ठाकरे ने गैर भाजपा दलों से हाथ मिला लिया है। उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से अपने मत का सदुपयोग करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *