Fri. Nov 22nd, 2024
Employees Provident Fund OrganizationEmployees Provident Fund Organization

ईपीएफओ ने आंशिक निकासी के नियमों में बदलाव (EPFO Rule Change) किया है। ईपीएफओ के सदस्य अब पीएफ अकाउंट से 50,000 रुपये की जगह 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं।
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए बनाया गया कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को कई तरह की सुविधाएं देता है। ईपीएफ खाते में निवेश करके जहां रिटायरमेंट पर मोटा फंड पा सकते हैं, वहीं पेंशन (Pension) का लाभ भी पा सकते हैं। EPFO अपने सदस्यों को आंशिक निकासी करने की भी सुविधा देता है। अब ईपीएफओ ने आंशिक निकासी के नियमों में बदलाव (EPFO Rule Change) किया है। ईपीएफओ के सदस्य अब पीएफ अकाउंट से 50,000 रुपये की जगह 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं। पीएफ अकाउंट से गंभीर बीमारी, विवाह, शिक्षा या परिवार में किसी आपातस्थिति में रुपये निकाल सकते हैं। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर इस सप्ताह की शुरुआत में इसकी घोषणा की।

पहले पूरी निकासी के लिए सदस्य को ज्यादा इंतजार करना होता था, पर अब ऐसा नहीं है। मंडाविया ने बताया कि अब नौकरी शुरू करने के 6 महीने के भीतर ही निकासी की जा सकती है। अगर कोई कर्मचारी 6 महीने के भीतर नौकरी छोड़ देता है तो वह पीएफ अकाउंट से पूर्ण निकासी कर सकता है।श्रम मंत्री ने बताया कि मंत्री ने बताया कि सरकार ईपीएफओ परिचालन को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही ह  जिसका उद्देश्य ग्राहकों के लिए चुनौतियों को कम करना है। उन्होंने एक नए डिजिटल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की शुरुआत की घोषणा की जो निकासी प्रक्रिया को सरल बनाता है और जल्‍दी धनराशि निकालने की सुविधा देता है।

पीएफ अकाउंट से धनराशि निकालने का प्रक्रिया (Process of withdrawing funds from PF account)

  • ईपीएफओ के ई-सेवा पोर्टल पर जाएं। यहां मेंबर ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यूएएन, पासवर्ड और कैप्चा की मदद से लॉग-इन करें।
  • लॉग-इन होने के बाद ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं।
  • अब फॉर्म -31, 19, 10सी और 10डी में से एक को चुनें।
  • इसके बाद पर्सनल डिटेल्स को वेरिफाई करें।
  • अब फॉर्म 31 सेलेक्ट करके निकासी का कारण बताएं।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरके सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद ऑनलाइन सर्विसेज में जाकर क्लेम को ट्रैक करें। आप यहां से क्लेम का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। 7 से 10 दिन में ईपीएफओ की तरफ से क्लेम राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *