News Haveli, नई दिल्ली। (Earthquake in Nepal)। नेपाल सहित तीन देशों में मंगलवार को सुबह-सुबह भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 रही। तिब्बत में 6.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया। भारत में बिहार, सिक्किम, असम, उत्तर बंगाल और उत्तर प्रदेश सहित कई इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। यूएसजीएस अर्थक्वेवक्स के मुताबिक, नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास शिजांग में था। (Earthquake 2025)
मंगलवार सुबह जब लोग गहरी नींद में सोए थे, भूकंप के तेज झटकों ने जगा दिया। सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर आए इस भूकंप का असर उत्तर प्रदेश में लखनऊ से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किया गया। बिहार में जहां इसकी तीव्रता 6.38 रही तो वहीं लखनऊ में रेक्टर स्केल पर ये 7.1 मापा गया। इन दो जगहों पर झटके इतने तेज थे कि लोग कुछ देर तक डर के साए में ही रहे।
बिहार के मोतिहारी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, सिवान, अररिया, सुपौल, मुजफ्फरपुर आदि जिलों में सुबह 6.40 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस हुए। माल्दा सहित उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों और सिक्किम में भी धरती हिलती रही। कहा जा रहा है कि पांच सेकंड तक धरती हिलती रही। लोग भूकंप के झटके महसूस होने पर डर कर अपने घरों से बाहर निकलने लगे।


I was able to find good info from your articles. https://hellspincasinonz.wordpress.com/
Great article! We will be linking to this particularly great post on our
site. Keep up the good writing. https://22Betinusa.Wordpress.com/