संभल पुलिस प्रशासन करीब 250 उपद्रवियों की पहचान कर उनके फोटो जारी कर चुका है। 3 महिलाओं समेत दर्जनों लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
लखनऊ। (Details of loss of property in Sambhal sought) उत्तर प्रदेश के संभल में बीते 24 नवम्बर को हुई हिंसा के मामले में उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ ही उनसे ही नुकसान की भरपाई करवाना तय है। जिला प्रशासन पहले ही कह चुका है कि दंगाइयों को चिह्नित कर उनसे सरकारी और निजी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी और अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक और निजी संपत्ति को हुए नुकसान का ब्यौरा तलब किया है। साथ ही उपद्रवियों से नुकसान की क्षतिपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के कड़े निर्देश दिए हैं। इस बीच संभल पुलिस प्रशासन करीब 250 उपद्रवियों की पहचान कर उनके फोटो जारी कर चुका है। 3 महिलाओं समेत दर्जनों लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि समान नागरिक संहिता (CAA) के विरोध में उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर हुई हिंसा और तोड़फड़ के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश जारी किया था और वसूली के लिए दावा अधिकरणों का गठन किया गया था।
संभल में हुई हिंसा के मामले में तोड़फोड़ और आगजनी करने वालों के साथ ही उच्च अधिकारियों को निशाना बनाने की कोशिश और पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करने वाले लोगों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। फायरिंग करने वाले उपद्रवियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए/रासुका) के तहत कार्रवाई की भी तैयारी है।
अब तक की जांच में सामने आया है कि उपद्रवियों ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत पुलिसकर्मियों को सीधे निशाना बनाया था। घटना में जिन नेताओं की भूमिका सामने आ रही है, उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।