Tue. Mar 25th, 2025
breaking news

इसी साल 22 अक्टूबर की सुबह भी रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार पर एक हाई इंटेंसिटी का बम धमाका हुआ था।

monal website banner

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रशांत विहार में गुरुवार को पूर्वाह्न सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका काफी तेज था। धमाके में 1 व्यक्ति के घायल होने की खबर है। पीसीआर को 11 बजकर 48 मिनट पर धमाके की सूचना मिली। आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां धमाके वाली जगह पहुंच गईं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि धमाका कैसे और किसकी वजह से हुआ है। मौके पर सफेद पाउडर जैसी चीज मिली है। इससे पहले इसी साल 20 अक्टूबर को भी प्रशांत विहार में धमाका हुआ था।

दमकल विभाग के मुताबिक 11:48 बजे प्रशांत विहार के बंसी स्वीट्स में संदिग्ध धमाके की बात पीसीआर कॉल पर बताई गई। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। यह धमाका पार्क की बाउंड्री वॉल के पास हुआ। मौके पर सफेद पाउडर जैसी चीज बिखरी हुई मिली है।

इस धमाके ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को चिंता में इसलिए डाल दिया है क्योंकि ठीक इसी तर्ज पर एक धमाका दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक महीने पहले भी हुआ था।  22 अक्टूबर की सुबह रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार पर एक हाई इंटेंसिटी का बम धमाका हुआ था। यह इतना तेज था कि कई किलोमीटर तक दुकानों और मकानों के टाइल्स और शीशे टूट गए थे। .उस समय भी मौके से सफेद पाउडर बरामद किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *