Fri. Nov 22nd, 2024
free online aadhar card updationfree online aadhar card updation

आधार यूजर्स नाम, एड्रस प्रूफ, जन्मतिथि आदि ही ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं। बायोमैट्रिक और फोटो केवल ऑफलाइन ही अपडेट होंगे।

नई दिल्ली। (Aadhaar Card Free Update) आधार कार्ड आज के समय में एक अति आवश्यक दस्तावेज है। तमाम सरकारी-गैर-सरकारी कामों, बैंक में खाता खुलवाने, बीमा पॉलिसी लेने, यहां तक कि किसी कंपनी में नौकरी ज्वाइन करने से पहले भी पहचान के प्रमाण (identity proof) के तौर पर आधार कार्ड (Aadhaar Card) प्रस्तुत करना होता है। ऐसे में यह आवश्यक है कि आधार कार्ड में दी गई सभी जानकारी सही हो। इस वजह से आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण  (UIDAI) ने निशुल्क आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा शुरू की थी।

निशुल्क ऑनलाइन अपडेशन (Free Online Aadhar Card Updation) की सुविधा की डेडलाइन आज 14 सितम्बर 2024 को खत्म हो रही थी जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले भी फ्री में इस काम को कराने की अंतिम तिथि को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। पहले इसे 14 मार्च 2024 से बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया गया था और फिर इस अंतिम तिथि को एक बार फिर बढ़ाते हुए 14 सितंबर 2024 तक कर दिया गया था। आज शनिवार को इसमें एक और इजाफा किया गया और अब आधार कार्ड होल्डर तीन महीने और यानी 14 दिसंबर 2024 तक यह काम बिल्कुल फ्री में करा सकते हैं। UIDAI ने सोशल मीडिया (Social Media) पर यह जानकारी शेयर की और एक्स हैंडल पर पोस्ट की है। फ्री अपडेट केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है। इसका मतलब है कि ऑफलाइन अपडेट के लिए अपडेशन फीस देनी होगी।

monal website banner

आधार कार्ड होल्डर (aadhaar card holder) नाम, एड्रस प्रूफ, जन्मतिथि आदि ही ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं। बायोमैट्रिक और फोटो केवल ऑफलाइन ही अपडेट होंगे।

ऑनलाइन ऐसे अपडेट करें आधार कार्ड (Update Aadhar Card online like this)

  • सबसे पहले UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें।
  • आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये लॉग-इन करें। लॉग-इन करने के लिए आपको मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आधार अपडेट के ऑप्शन में जाकर अपना प्रोफाइल चेक करें।
  • अब आपको जिस डिटेल्स को अपडेट करना है उसे सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू में I verify that the above details are correct के चेकबॉक्स पर टिक करना है।
  • अब आधार अपडेट से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और सबमिट करें।

आधार अपडेट करने पर चार्ज (Aadhaar Updation Charge)

14 दिसंबर 2024 के बाद से ऑनलाइन आधार अपडेट करने पर भी चार्ज का भुगतान करना होगा। हालांकि, अभी भी  ऑफलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए अपडेशन फीस देनी होगी। UIDAI के अनुसार, आधार कार्ड अपडेट करने के लिए 50 रुपये का शुल्क लगता है।

आधार कार्ड होल्डर ऑनलाइन एड्रस प्रूफ, डेट ऑफ बर्थ और नाम आदि अपडेट करवा सकते हैं। बायोमैट्रिक और फोटो अपडेट केवल ऑफलाइन ही अपडेट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *