Fri. Mar 14th, 2025
darul uloomdarul uloom

दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने बताया कि दारुल उलूम भ्रमण के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन जरूरी होगा।

सहारनपुर। देवबंद में स्थित दारुल उलूम (Darul Uloom) ने महिलाओं के संस्थान में प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी अपने आदेश को वापस ले लिया है। अब महिलाएं यहां घूमने आ सकेंगी। मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी (Mohtamim Mufti Abul Qasim Naumani) ने बताया कि दारुल उलूम (Darul Uloom) भ्रमण के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिनका पालन जरूरी होगा। महिलाओं को दारुल उलूम भ्रमण के लिए पास बनवाना होगा, उनका पूरी तरह पर्दे में रहना और उनके साथ महरम (अभिभावक, पति या कोई ऐसा पारिवारिक सदस्य जिससे पर्दा ना हो) का होना जरूरी होगा। संस्था के परिसर में फोटो खींचने और वीडियो शूट करने की इजाजत नहीं होगी। अगले सप्ताह से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।

monal website banner

गौरतलब है कि दारुल उलूम प्रबंधन ने इसी साल मई में शिक्षण कार्य के दौरान बाहरी महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। उसका कहना था कि बाहर से संस्थान में भ्रमण को आने वाली महिलाएं ने केवल बेपर्दा घूम रही थीं, बल्कि संस्थान की ऐतिहासिक इमारतों के सामने बिना हिजाब फोटो भी ले रही थीं। रील बनाकर और उस पर गाने की एडिटिंग कर उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा था। इससे संस्था को फजीहत झेलनी पड़ रही थी।

इस आदेश के चलते पिछले पांच माह से अकीदत के साथ संस्थान में आने वाली महिलाओं को प्रवेश नहीं दिए जाने पर उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा था। बाहर से आने वाले लोग लगातार इस बात को लेकर प्रबंधतंत्र से मांग कर रहे थे कि नियमों में ढील दी जाए। इसके बाद प्रबंधतंत्र ने अपने रुख को नरम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *