News Haveli, इस्लामाबाद। (Champions Trophy 2025 Prize Money) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल होने वाली सभी टीमों पर धनवर्षा होगी। पुरस्कार राशि इतनी अधिक रखी गई है कि पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। इसका अनुमान इसी से लगा सकते हैं कि यह धनराशि वर्ष 2017 की तुलना में 53 प्रतिशत ज्यादा है।
पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार आईसीसी की किसी प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। हालांकि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही है और वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (लाहौर, रावलपिंडी, कराची) और दुबई में होंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के साथ खेलेगी।
आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पुरस्कार राशि (Prize Money) की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.46 करोड़ रुपये) मिलेंगे जबकि उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.73 करोड़ रुपये) पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों को एक समान 560,000 डॉलर (लगभग 4.86 करोड़ रुपये) मिलेंगे। पांचवें एवं छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को एक समान 350000 डॉलर (लगभग 3.04 करोड़ रुपये) मिलेंगे। सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को एक समान 140000 (लगभग 1.22 करोड़ रुपये) डॉलर मिलेंगे। ग्रुप स्टेज में मैच जीतने पर टीम को 34000 डॉलर (लगभग 29.53 लाख रुपये) पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।
सभी आठ टीमों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 125000 डॉलर (लगभग 1.09 करोड़ रुपये) की गारंटी दी जाएगी। आईसीसी इस टूर्नामेंट में कुल 6.9 मिलियन डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि बांटेगी।
A substantial prize pot revealed for the upcoming #ChampionsTrophy 👀https://t.co/i8GlkkMV00
— ICC (@ICC) February 14, 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की पुरस्कार राशि (Champions Trophy 2025 Prize Money)
विजेता टीम : 2.24 मिलियन डॉलर (19.46 करोड़ रुपये)
रनरअप : 1.24 मिलियन डॉलर (9.73 करोड़ रुपये)
सेमीफाइनलिस्ट : 5,60,000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपये)
पांचवें एवं छठे नंबर की टीम : 3,50,000 डॉलर (3.04 करोड़ रुपये)
सातवें या आठवें नंबर की टीम : 1,40000 डॉलर (1.22 करोड़ रुपये)
ग्रुप स्टेज में जीत : 34,000 डॉलर (लगभग 29.53 लाख रुपये)
गारंटी मनी : 1,25,000 डॉलर (1.09 करोड़ रुपये)
Some truly great information, Sword lily I detected this.
Walmart Clearance Today
Utterly pent articles, appreciate it for entropy.
Just a smiling visitor here to share the love (:, btw great layout. “Treat the other man’s faith gently it is all he has to believe with.” by Athenus.