News Havel, मुंबई। (Bollywood star Saif Ali Khan attacked with a knife) बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला करने वाले हमलावर की पहचान हो गई है। मुंबई पुलिस ने उसकी फोटो जारी की है। आरोपी बुधवार को देर रात मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर स्थित सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से घुसा था। इसी दौरान उसने सैफ पर चाकू से ताबड़तोड़ 6 वार किए जिनमें 2 काफी गहरे हैं।
2 बजकर 33 मिनट पर सीसीटीवी में कैद हुआ हमलावर
मुंबई पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के हमलावर को बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर देखा गया है। 6 सेकेंड की सीसीटीवी फुटेज में उसे सीढ़ियों से उतरते देखा जा सकता है। उसका चेहरा साफ दिख रहा है।
आरोपी के भागते हुए का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है जिसमें वह दबे पांव भागते नजर आ रहा है। 6 सेकेंड के इस वीडियो में आरोपी के कंधे पर एक बैग है और उसके चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही है। आरोपी सीसीटीवी में 16 जनवरी की रात 2 बजकर 33 मिनट पर कैद हुआ है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वह तेजी से नीचे भाग रहा है। इसी दौरान उसकी नजर कैमरे पर पड़ती है और वह और तेजी से नीचे दौड़ने लगता है।
मुंबई पुलिस के उपायुक्त (DCP) गेदाम दीक्षित ने बताया कि एक हमलावर की पहचान कर ली गई है। वह चोरी के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था। वह सीढ़ियों से अपार्टमेंट में दाखिल हुआ और हमले के बाद सीढ़ियों से ही भागा।
सैफ के घर से 3 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया
पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान के घर से 3 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। इनमें हमले में घायल हुई हाउसकीपर भी है।
सैफ पर किए गए थे 6 वार
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, घर में चोरी ते इरादे से घुसे व्यक्ति ने से सैफ अली खान पर चाकू से 6 वार किए थे। उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक हिस्सा धंस कर टूटू गया था। उनके हाथ, गर्दन और पैर में भी गंभीर चोटें आईं। सैफ का बड़ा बेटा इब्राहिम अली खान घटना के समय घर पर मौजूद था। वह तुरंत खून से लथपथ अपने पिता को लीलावती अस्पताल ले गया। रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ की कार तैयार नहीं थी, लिहाजा इब्राहिम अपने पिता को ऑटो में ही लेकर अस्पताल पहुंचा था।
बॉलीवुड स्टार सैफ पर चाकू से हमला, 6 में से 2 जख्म गहरे
सैफ के हुए 2 ऑपरेशन
डॉक्टरों ने बताया कि सैफ की दो सर्जरी करनी पड़ीं। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। सैफ की पत्नी और करीना कपूर खान अस्पताल में ही मौजूद हैं।
पुलिस और क्राइम ब्रांच की 18 टीमें कर रहीं जांच
बांद्रा पुलिस स्टेशन ने हमलावरों की तलाश के लिए 10 टीमें बनाई हैं। क्राइम ब्रांच ने भी केस की जांच के लिए 8 टीमें बनाई हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम भी एक्टर के घर पहुंची जिसमें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी शामिल हैं।