Fri. Nov 22nd, 2024
CBSE

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से होंगी। 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में होंगी।

नई दिल्ली। (CBSE Board Exam 2025) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) की वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से होना तय है। आपको याद होगा कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 के साथ ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के संबंध में घोषणा की गई थी। ताजा जानकारी के अनुसार, सीबीएसई की 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से होंगी। 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में होंगी।  परीक्षाएं पारंपरिक पेन-एंड-पेपर प्रारूप के अनुसार ही होंगी। सीबीएसई डेटशीट दिसम्बर में जारी करेगा। प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षाओं के लिए डेटशीट अलग-अलग जारी होगी। (CBSE Board Class 10th, 12th Date Sheet 2025)

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले तमाम छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई 10वीं के छात्र-छात्राओँ को Date-Sheet Class-X और सीबीएसई 12वीं के छात्र-छात्राओँ को Date-Sheet Class-XII-पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।

monal website banner

प्रैक्टिक परीक्षाएं

पिछले साल सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में शुरू हुई थीं। 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से शुरू हुई थीं जो 14 फरवरी तक चली थीं। ऐसे में संभावना है कि साल 2025 में सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी जनवरी में शुरू होंगी।  कक्षा 12 के विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल बाहरी परीक्षकों की देखरेख में होंगे,जबकि कक्षा 10 के प्रैक्टिकल स्कूल के अपने शिक्षकों की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे।

थ्योरी परीक्षाएं

पिछले दो साल से सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि आगामी वर्ष में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं 15 फरवरी 2025 से शुरू होकर अप्रैल तक चलेंगी।

बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

CBSE ने बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्कूलों को सीबीएसई के परीक्षा संगम पोर्टल पर 4 अक्टूबर 2024 तक छात्र-छात्राओँ की सूची(LOC) जमा करने का निर्देश दिया गया है।

दो बार हो सकती हैं बोर्ड परीक्षाएं

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं कराने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि नए शैक्षणिक सत्र से दो बार बोर्ड परीक्षा का नियम लागू होगा। ऐसे में संभावना जताई है कि सीबीएसई अब अगले सत्र से दो बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेगा। हालांकि CBSE ने इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। CBSE ओपन बुक एग्जाम कॉन्सेप्ट भी विचार कर रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *