Tue. Mar 25th, 2025
crashed car

टक्‍कर इतनी तेज थी कि कार का बोनट कंटेनर के पीछे चिपक गया। इसके बाद कार विपरीत दिशा में करीब 100 मीटर दूर एक पेड़ से टकराई।

monal website banner

देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में एक मार्ग दुर्घटना में छह युवक-युवत‍यों की दर्दनाक मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हुआ है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्‍चे उड़ गए। (Car collides with tree after hitting container)

यह दुर्घटना कैंट क्षेत्र में ओएनजीसी चौक के पास सोमवार को देर रात हुआ। तेज रफ्तार इनोवा कार पहले कंटेनर और फिर पेड़ से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, कार किशननगर चौक से रही थी। ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार कार ने कंटेनर को टक्कर मारी। टक्‍कर इतनी तेज थी कि कार का बोनट कंटेनर के पीछे चिपक गया। इसके बाद कार विपरीत दिशा में करीब 100 मीटर दूर एक पेड़ से टकराई।

पहुंची पुलिस ने शवों को कार से निकालकर अस्पताल भेजा। मृतकों में सभी छात्र-छात्राएं थे। इनकी पहचान गुनीत उम्र 19 वर्ष निवासी जीएमएस रोड, कुणाल उम्र 23 वर्ष वर्तमान निवासी राजेन्द्र नगर मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, नव्या गोयल उम्र 23 वर्ष निवासी तिलक रोड, अतुल अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कालिदास रोड, कामाक्षा उम्र 20 वर्ष निवासी कांवली रोड और ऋषव जैन निवासी राजपुर रोड के रूप में हुई है। सिधेश अग्रवाल उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अस्पताल पहुंचे और पुलिस की टीम ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया था। शवों को दून अस्पताल और महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा गया है।

5 thought on “कंटेनर से टकराने के बाद पेड़ से भिड़ी कार; 6 युवक-युवतियों की मौत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *