News Haveli Network, हल्द्वानी। (Bhimtal Bus Accident) उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भीमताल के आमडाली के पास बुधवार को एक बस करीब डेढ़ हजार फीट गहरी खाई में गिर गई। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही इस बस में करीब 25 यात्री सवार थे। बस बेकाबू होकर पलटने के साथ ही चट्टानों और पेड़ों से टकराती हुई नीचे गई जिस कारण उसके परखच्चे उड़ा गए। दुर्घटना में एक बच्चे समेत 4 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी मिलते ही राहत और बचाव टीम के साथ ही कई एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गईं। काठगोदाम के पास से रूट डायवर्ट कर दिया गया। (Bus accident in Nainital district)
नैनीताल के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीणा ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन निगम की यह बस जिस जगह खाई में गिरी वह सलड़ी (Saldi Bus Accident) के पास है। पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। सूचना मिलने पर परिवहन निगम के एआरएम संजय पांडे व अन्य अधिकारी हल्द्वानी से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया। सभी घायलों को सीएचसी भीमताल ले जाया गया जहां से गंभीर घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। खड़ी चढ़ाई होने के कारण घायलों को सड़क तक लाने में काफी परेशानी हुई। घायलों में बस चालक रमेश चंद्र पांडे और परिचालक गिरीश दानी भी शामिल हैं। दोनों को गंभीर चोट आई है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के पास हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के मरने पपर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है कि भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।