बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) के तहत महिलाओं को एलआईसी एजेंट (LIC Agents) के तौर पर प्रशिक्षण किया जाएगा। प्रशिक्षण में सखियों को वित्तीय सहायता भी मिलेगी।
नई दिल्ली। (LIC Bima Sakhi Yojana) महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार के उपक्रम भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) की शुरुआत की है। 18 से 50 वर्ष की 10वीं पास महिलाएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। LIC उन्हें इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण देगा। एलआईसी ने अपने महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत अगले 12 महीनों में 100,000 बीमा सखियों और तीन वर्षों में 200,000 बीमा सखियों को नामांकित करने की योजना बनाई है। पंजीकरण विवरण और आवेदन पत्र आधिकारिक एलआईसी वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 9 दिसंबर को बीमा सखी योजना की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था खि, “बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) के माध्यम से 10वीं पास बहनों-बेटियों को प्रशिक्षण दिया जाएहा। उन्हें 3 साल तक आर्थिक मदद भी दी जाएगी। बीमा के सेक्टर से जुड़ा डाटा बताता है कि एलआईसी एजेंट हर साल पौने दो लाख रुपये से अधिक कमाई करते हैं। यानी हमारी बीमा सखियां भी इतना पैसा कमाएंगी।”
बीमा सखी योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इस योजना में मौजूदा एजेंटों और कर्मचारियों के रिश्तेदारों को अयोग्य माना जाएगा।
क्या है बीमा सखी योजना?
बीमा सखी योजना के तहत देशभर में महिलाओं को एलआईसी एजेंट (LIC Agents) के तौर पर प्रशिक्षण किया जाएगा। 3 साल की विशेष ट्रेनिंग में बीमा सखियों को वित्तीय सहायता भी मिलेगी। इन महिलाओं को पहले साल हर महीने 7,000 रुपये, दूसरे साल 6,000 रुपये और तीसरे साल हर महीने 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता भी मिलेगी। सेल टारगेट हासिल करने या उससे आगे निकलने वाली महिलाओं को अतिरिक्त कमीशन बेस प्रोत्साहन दिए जाएंगे।
प्रशिक्षण के बाद ये महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं। ग्रेजुएट यानी स्नातक बीमा सखियों को एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का भी मौका मिलेगा। LIC बीमा सखी योजना से न केवल गांव की महिलाओं के लिए आजीविका के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है, बल्कि भारत के वंचित क्षेत्रों में बीमा की पहुंच में भी सुधार होगा।
कौन कर सकेगा आवेदन?
बीमा सखी योजना में 18 से 70 वर्ष की वे महिलाएं जो 10वीं कक्षा पास हैं, आवेदन कर सकेंगी। आवेदन करने के लिए अपनी निकटतम ब्रांच जाकर जानकारी ले सकती हैं। साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
बीमा सखी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- 10वीं की मार्कशीट
- जाति प्रमाण-पत्र
- बैंक पासबुक।
बीमा सखी योजना के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद में आप होम पेज में दी हुई रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर कोदर्ज करें।
- इतना करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी जिसे दर्ज करके वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद में लॉगिन करें और फिर जो जानकारी मांगी गई है उसको दर्ज करें।
- इतना करने के बाद पासपोर्ट साइज फोटो , सिग्नेचर और इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें।
- इसके बाद में आपको नीचे सबमिट का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और आप योजना का लाभ ले सकती है।
I appreciate the detailed information shared here. I’m definitely going to share this with my friends. I can’t wait to implement some of these ideas. Great read! Looking forward to more posts like this. This post is really informative and provides great insights! I appreciate the detailed information shared here. Fantastic job covering this topic in such depth! Thanks for taking the time to put this together!
Great! thanks for your effort. I enjoy reading this.
super content. thanks for your effort
Hey, I loved your post! Check out my site: ANCHOR.