News Haveli, बरेली। (Road Accident in Bareilly) उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को देर रात हुई भीषण मार्ग दुर्घटना में 3 युवकों की मौत हो गई। राजमार्ग पर घने अंधेरे की वजह से ऐन वक्त पर नजर आये ठेले को बचाने के प्रयास में उनकी मोटरसाइकिल कार से जा टकराई (Motorcycle-Car Collision)। तीनों लोगों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहने रखा था। हादसे के बाद कार चालक वाहन लेकर भाग निकला।
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव बकैनिया निवासी मुनीश शर्मा (40), नुक्ता प्रसाद (38) और जितेंद्र (32) शुक्रवार रात मोटरसाइकिल से रिठौरा की ओर जा रहे थे। नुक्ता प्रसाद मोटरसाइकिल चला रहे थे। पीलीभीत-बरेली राजमार्ग पर प्रभु फिलिंग स्टेशन के पास उनके सामने अचानक एक ठेला आ गया। ठेले को बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार में जा घुसी। तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उनको अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया।
थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार की पहचान की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Great post and right to the point. I don’t know if this is actually the best place to ask but do you folks have any ideea where to employ some professional writers? Thank you 🙂