आयोग ने फिलहाल आरओ-एआरओ की परीक्षा स्थगित कर दी है जबकि पीसीएस-प्री की परीक्षा एक दिन में ही करवाने का निर्णय लिया है।
प्रयागराज। लगातार चार दिन से चल रहा धऱना-प्रदर्शन रंग लाया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओँ को बड़ी कामयाबी मिली है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस-प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा में वन डे वन शिफ्ट (one day one shift) को मंजूरी दे दी है। आयोग के अधिकारियों ने बैठक में छात्र-छात्राओँ की मांग को मानते हुए फिलहाल आरओ-एआरओ की परीक्षा स्थगित कर दी है जबकि पीसीएस-प्री की परीक्षा एक दिन में ही करवाने का निर्णय लिया है।
आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक शिफ्ट में कराने की मांग मान ली है। वहीं समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षा स्थगित करते हुए एक समिति का गठन कर दिया है जो परीक्षा के प्रारूप पर निर्णय लेगी।
पीसीएस प्री के लिए ही फिलहाल मांग मानी गई है। समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए बाद में निर्णय लिया जाएगा। उच्च स्तरीय कमेटी का गठन होगा। समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के संबंध में कमेटी ही अगला निर्णय लेगी।
आयोग कार्यालय में हुई बैठक में जिलाधिकारी, मंडलायुक्त समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। कई घंटे चली बैठक के बाद आयोग ने छात्र-छात्राओँ के पक्ष में फैसला लिया। उनकी मांग मानने के अलावा आयोग के पास कोई रास्ता नहीं था। छात्र-छात्राएं एक ही मांग पर अड़े थे कि परीक्षा एक दिन एक ही शिफ्ट में कराई जाए।
गौरतलब है कि चयन परीक्षाओं की शुचिता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विगत दिनों प्रदेश 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की संख्या वाली चयन परीक्षाओं को एकाधिक पालियों में आयोजित करने की अपेक्षा राज्य सरकार ने की थी। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आवश्यक प्रक्रिया शुरू की थी।