News Havel, बरेली। (Youth Self-immolation) उत्तर प्रदेश के बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद खुद को आग लगा ली (Self-immolation)। इसके बाद घर से बाहर गली में दौड़ा। मोहल्ले के लोगों ने जब तक आग बुझाई, तब तक वह बुरी तरह जल चुका था। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
बारादरी थाना क्षेत्र के सकलैन नगर के शहाबुद्दीन का बेटा सलीम (40 वर्ष) कैंट क्षेत्र के मुस्तफानगर सैदपुर खजुरिया में किराये के मकान में रहता था। वह कबाड़ बीनने का काम करता था जबकि पत्नी नाजमीन घरों में झाड़ू-पोछा का काम करती है। आसपास के लोगों ने बताया कि सलीम शराब पीने का आदी था। इसके चलते दंपती में आए दिन झगड़ा होता था।
रविवार की रात सलीम का नाजमीन से फिर झगड़ा हो गया। इसके बाद सलीम ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली और घर से बाहर निकलकर गली में दौड़ लगा दी। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने कंबल डालकर सलीम को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। मौके पर ही उसकी सांसें थम गईं।
सोशल मीडिया पर इस घटना के दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवक के जिस्म से आग की लपटे उठ रही हैं।