Thu. Feb 6th, 2025
Avoid coming to Ayodhya for the time being.

MONAL

News Haveli, अयोध्या। महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में अब तक करोड़ों श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। इनमें से लाखों श्रद्धालु वापसी में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, मिर्जापुर स्थित विंध्यवासिनी धाम और अयोध्या में राम मंदिर पहुंच रहे हैं। इस कारण इन तीनों स्थानों में भी जाम जैसे हालात हैं। महाकुंभ में हुई भगदड़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के हताहत होने के बाद इन तीनों स्थानों पर स्थानीय प्रशासन और धामों के ट्रस्टियों ने एहतियाती उपाय शुरू कर दिए हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trus) ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे फिलहाल अयोध्या आने से बचें।

अयोध्या की सड़कों पर जनसैलाब जैसी स्थिति

दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh) में श्रद्धालुओँ भारी भीड़ का असर आसपास के शहरों में भी देखने को मिल रहा है। खासकर, अयोध्या स्थित राम मंदिर के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। हालत यह है कि अयोध्या की सड़कों पर जनसैलाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। श्रद्धालुओं को कई-कई किलोमीटर पैदल चलने के बाद रामलला के दर्शन के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Ram Mandir) ने महाकुंभ से अयोध्या की ओर आने वाली भीड़ से खास अपील की है। उन्होंने राम मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए अयोध्या की स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम की जनसंख्या और उसका आकार करोड़ों भक्तों को एक दिन में संभालने में सक्षम नहीं है।

इतने दिन तक आयोध्याजी नहीं आने की अपील

ट्रस्ट ने महाकुंभ होते हुए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही अयोध्या और उसके आसपास रहने वाले लोगों से भी खास अपील की है। कहा गया है कि फिलहाल अयोध्या के पास रहने वाले भक्त राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या आने से बचें और हो सके तो 15-20 दिन बाद दर्शन करने की प्लानिंग करें। ट्रस्ट के अनुसार, एक दिन में करोड़ों भक्तों का रामलला के दर्शन करना काफी कठिन है और भक्तों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।

 अयोध्या में भक्तों का भारी दवाब

बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज से भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। ट्रेन और सड़क मार्ग दोनों तरह से भक्तजन प्रयाग से अयोध्या आ रहे हैं। पिछले तीन दिनों से अयोध्या में दर्शनार्थियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। अयोध्या की सड़कें ठसाठस हैं। सार्वजनिक वाहनो का चलना कठिन हो गया है। श्रद्धालुओं के पैदल ही लंबी दूरी नापनी पड़ रही है। आने वालों की संख्या इतनी अधिक है कि भक्तों का एक दिन में रामलला के दर्शन करना काफी कठिन हो रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *