Thu. Feb 6th, 2025
footage shows the person who attacked saif running away

News Havel, मुंबई। (Saif Ali Khan Stabbed News) बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में बुधवार की रात घुसे चोर ने उन पर हमला कर दिया था। अभिनेता पर चाकू से कुल 6 वार किए गए। इस हमले में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को गंभीर चोट आई हैं। हमलावर की तस्वीरें उसी बील्डिंग में लगे सीसटीवी कैमरे में कैद हो गई थीं। पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमें मामले की जांच कर रही हैं। अभी तक की जांच में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी आखिरी लोकेशन बांद्रा रेलवे स्टेशन के ब्रिज पर मिली है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वह वसई इलाके की ओर भाग गया होगा।

saif ali khan

बॉलीवुड स्टार सैफ पर चाकू से हमला, 6 में से 2 जख्म गहरे

इधर सैफ को आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गयां  जहां उनकी दो सर्जरी भी हुईं। फिलहाल, पुलिस ने सैफ अली खान की घरेलू सहायिका  की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। इस भयावह घटना के बाद देर शाम सैफ अली खान की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी और अपना बयान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया।

हमलावर को थी बिल्डिंग की पूरी जानकारी

सीसीटीवी फुटेज में भागता दिखा सैफ अली खान पर हमला करने वाला

मुंबई पुलिस दो मजदूरों से पूछताछ कर रही है जो उसी बिल्डिंग की छत पर कुछ रखरखाव का काम कर रहे थे, जिसमें अभिनेता सैफ अली खान रहते हैं। यह प्रारंभिक पूछताछ है जो पुलिस आरोपियों तक पहुंचने वाले किसी भी लिंक का पता लगाने के लिए कर रही है। पुलिस के मुताबिक, घुसपैठिये को उस बिल्डिंग के बारे में पूरी जानकारी थी। वह एक शाफ्ट और सीढ़ी का उपयोग करके इमारत के अंदर पहुंचा लेकिन सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो छठी मंजिल पर है। घुसपैठिए ने भागने के लिए पीछे के गेट का इस्तेमाल किया था और इसलिए वह अन्य सीसीटीवी कैमरों में कैद नहीं हुआ।

 

 

2 thought on “सैफ अली खान पर हमला : सीसीटीवी फुटेज में बांद्रा स्टेशन ब्रिज पर दिखा हमलावर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *