ताहिर हुसैन पर आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की बर्बरता से हत्या कराने का भी आरोप है। दंगों के दौरान उसके घर से ईंट-पत्थर और पेट्रोल बम फेंके गए थे।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) भी ताल ठोंकेगी। एआईएमआईएम ने 2020 के दिल्ली दंगों का आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से टिकट दिया है। ताहिर हुसैन दिल्ली दंगा मामले में जेल में बंद है। असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ताहिर हुसैन को टिकट दिए जाने की जानकारी दी।
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट किया, “एमसीडी काउंसिलर ताहिर हुसैन ने एआईएमआईएम जॉइन किया है और वह दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से हमारे उम्मीदवार होंगे। उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने आज मुझसे मुलाकात की और पार्टी में शामिल हुए।” तस्वीर में ओवैसी ताहिर हुसैन के परिवारीजनों और समर्थकों के साथ दिख रहे हैं। तस्वीर में शोएब जमई और एआईएमआईएम के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील भी दिख रहे हैं।
दिल्ली दंगों का आरोपी है ताहिर हुसैन
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी के पार्षद रहे हैं। दिल्ली दंगों में ताहिर हुसैन का नाम आने पर आम आदमी पार्टी ने पहले तो उनका जमकर बचाव किया लेकिन बाद में उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया। ताहिर हुसैन पर आईबी अफसर अंकित शर्मा की बर्बरता से हत्या कराने का भी आरोप है। दंगों के दौरान उसके घर से ईंट-पत्थर और पेट्रोल बम फेंके गए थे। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। एक वीडियो में ताहिर हुसैन रॉड के साथ अपनी छत पर दिखाई दे रहा था। बाद में उसने अपना एक वीडियो जारी करके दावा किया कि दंगों में उसकी कोई भूमिका नहीं है। भीड़ ने उसके घर पर हमला किया था और वह पुलिस की निगरानी में किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से भागा था।
मुस्तफाबाद में आप की बढ़ सकती है मुश्किल
दिल्ली की मुस्तफाबाद ऐसी सीट है जहां मुस्लिम वोट निर्णायक माने जाते हैं। यहां से आप के हाजी यूनुस विधायक हैं लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काटकर आदिल खान को चुनाव मैदान में उतारा है। ताहिर हुसैन अगर मुस्लिम वोटों में बड़ी सेंध लगाते हैं तो यहां आप मुश्किल में पड़ सकती है। 2015 में यह सीट भाजपा के पास थी और तब जगदीश प्रधान ने जीत हासिल की थी।
Мы готовы предложить дипломы любых профессий по доступным ценам. — zenwriting.net/diplomygroup/gde-mozhno-bystro-kupit-shkol-nyi-attestat-bez-slozhnykh-protsedur
купить диплом через вуз
купить диплом 2001