Thu. Nov 21st, 2024
anjuna beachanjuna beach

यूं तो गोवा में 35 शानदार समुद्र तट हैं पर इनमें से अंजुना बीच विदेशियों के बीच बहुच लोकप्रिय है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों में ज्यादातर विदेशी जोड़े और युवा होते हैं। पिछली सदी के सातवें और आठवें दशक में इसको “हिप्पियों का बीच” कहा जाने लगा था।

monal website banner

न्यूज हवेली नेटवर्क

भारत के नक्शे को ध्यान से देखें तो इसका प्रायद्वीपीय क्षेत्र किसी व्यक्ति की गर्दन पर लटके हार की तरह लगता है जिस पर हजारों खूबसूरत समुद्र तट (Beaches) मनकों की तरह टंके हुए हैं। ऐसे ही खूबसूरत समुद्र तटों में से एक है गोवा का अंजुना बीच(Anjuna Beach)। पणजी से करीब 21 किलोमीटर दूर स्थित अंजुना बीच गोवा के सर्वाधिक लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक है। नारियल के वृक्षों से घिरे इस बीच पर छोटी-छोटी चट्टाने हैं और रेत लाल रंग की। इस रेत पर सूर्य की किरणें पड़ने के साथ ही हर तरफ अनुपम स्वर्णिम आभा बिखर जाती है। चट्टानों पर बैठकर समन्दर की लहरों और इस स्वर्णिम आभा को निहारने के आनन्द को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। पूर्णिमा की रात समुद्र की लहरों को अठखेलियां करते देखने का भी अपना एक अलग ही आनन्द है।

यूं तो गोवा में 35 शानदार समुद्र तट हैं पर इनमें से अंजुना बीच (Anjuna Beach) विदेशियों के बीच बहुच लोकप्रिय है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों में ज्यादातर विदेशी जोड़े और युवा होते हैं। पिछली सदी के सातवें और आठवें दशक में इसको “हिप्पियों का बीच” कहा जाने लगा था। यह “फ्रिक कैपिटल” के नाम से भी जाना जाता है।

अंजुना बीच
अंजुना बीच

करीब दो किमी लम्बे इस बीच पर कैफे, कॉफी शॉप, समुद्र तटीय बार, फैमिली रन गेस्टहाउस और योगिक पैनोरमा की बढ़िया व्यवस्था है। आयुर्वेदिक मालिश भी करवा सकते हैं। यहां हर बुधवार को पिस्सू बाजार लगता है जहां आप स्थानीय परम्परागत उत्पादों को खरीद सकते हैं। यहां बजट के अनुसार सस्ते और महंगे होटल मिल जाते हैं।

अंजुना बीच (Anjuna Beach) में साहसिक खेलों की बढ़िया व्यवस्था है। यहां पर 80 फीट ऊंचे टॉवर से बंजी जंम्पिंग, पैराग्लाइडिंग और विन्डसर्फिंग का आनन्द लिया जा सकता है। यहां के गहरे और नीले समुद्र को जेट स्कीइंग के लिए आदर्श माना जाता है। खड़ी शेल्फ होने की वजह से यहां समन्दर काफी ज्यादा है। यदि आप तैरने का आनन्द लेना चाहते हैं तो लाइफ गार्ड अवश्य ले लीजिये जो यहां हर समय उपलब्ध रहते हैं। बॉलीवुड के कई हिट फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है।

अंजुना बीच
अंजुना बीच

अंजुना बीच (Anjuna Beach के आसपास कई शानदार बीच हैं। कंडोलिम बीच यहां से मात्र तीन और बागा बीच छह किलोमीटर दूर है। गोवा के प्रमुख समुद्र तटों में कैलंग्यूट बीच, आरामबोल बीच, मोरजिम बीच, मंदारम बीच, क्वेरिम बीच, वैगाटर बीच, चापोरा बीच, अश्वम बीच, कैंसौलिम बीच, ओज़रान बीच, डोना पाउला बीच, सिनकेरिम बीच, मिरमार बीच और कालचा बीच शामिल हैं।

ऐसे पहुंचें अंजुना बीच (How to reach Anjuna Beach)

अंजुना बीच
अंजुना बीच

हवाई मार्ग : गोवा के डैबोलिम एयरपोर्ट से देश के सभी प्रमुख हवाईअड्डों के लिए उडानें हैं। पणजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुछ नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं।

सड़क मार्ग : मुम्बई और बंगलुरु से पणजी के लिए शानदार राजमार्ग हैं जिन पर सरकारी और निजी बस सेवाएं हैं। लक्जरी बसें भी उपलब्ध हैं। टैक्सी और कैब भी चलती हैं।

रेल मार्ग : कोंकण रेलवे गोवा के साथ ही भारत के पश्चिमी तटीय क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन की तरह है। कोंकण रेलवे के अस्तित्व में आने के बाद गोवा देश के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ गया है। वास्को द गामा यहां का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन हैं। मडगांव भी बड़ा रेलवे स्टेशन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *