Alappura: केरल में लक्षद्वीप सागर के तट पर बसा “पूर्व का वेनिस” जो पहले आलेप्पी कहलाता था। यह भारत के सबसे प्रचीन शहरों में से एक है जिसका केरल सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से विकास किया है। यहां आवागमन के लिए कई जलमार्ग बनाये गये हैं। इनमें की गयी नौकायात्रा यहां बिताये गये समय को यादगार बना देती है।
न्यूज हवेली नेटवर्क
सुन्दर और शान्त समुद्र तट, नारियल और ताड़ के वृक्षों के बीच से गुजरती नहरें, धान के लहलहाते खेत औरचारों तरफ फैली हरिय़ाली। यह आलाप्पुड़ा है। केरल में लक्षद्वीप सागर के तट पर बसा “पूर्व का वेनिस” जो पहले आलेप्पी कहलाता था। यह भारत के सबसे प्रचीन शहरों में से एक है जिसका केरल सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से विकास किया है। यहां आवागमन के लिए कई जलमार्ग बनाये गये हैं। इनमें की गयी नौकायात्रा यहां बिताये गये समय को यादगार बना देती है।
आलाप्पुड़ा में घूमने योग्य स्थान (Places to visit in Alappuzha)
आलाप्पुड़ा बीच, मरारी बीच, थम्पोली बीच, पुननप्रा बीच, विजय बीच पार्क, करुमादिक्कुट्टन, पुन्नमदा झील, पाण्डवन रॉक और 18वीं सदी में बनाया गया कृष्णापुरम पैलेस, “दक्षिण की द्वारका” कहा जाने वाला श्रीकृष्ण मन्दिर, मन्नारसाला श्री नागराजा मन्दिर, मुल्लाक्कल राजेश्वरी मन्दिर, चेट्टीकुलंगरा देवी मन्दिर, 427 ईस्वी में बनाया गया सेंट मैरी फोरेन चर्च (बेसेलिका) और रेवी करुणाकरण संग्रहालय यहां के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टीनेशन हैं। पर्यटक यहां हाउसबोट में रहने के साथ ही नौका विहार का आनन्द भी ले सकते हैं। आलाप्पुड़ा जाने वालों को वेम्बनाड झील के पथिरामन्नल द्वीप पर अवश्य जाना चाहिये। यह कई दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों का घर होने के साथ ही प्रवासी पक्षियों का भी पसन्दीदा स्थान है। अक्टूबर बीतते-बीतते यहां विदेशी पक्षियों का आना शुरू हो जाता है जो यहां सर्दी के पूरे मौसम में डेरा डाले रहते हैं। इसे कुमारकोमपक्षी अभयारण्य के नाम से जाना जाता है।
नेहरू ट्रॉफी स्नेक बोट रेस (Nehru Trophy Snake Boat Race)
नेहरू ट्रॉफी स्नेक बोट रेस न केवल आलाप्पुड़ा बल्कि केरल राज्य का भी प्रमुख आकर्षण है। इसका आयोजन प्रतिवर्ष अगस्त के दूसरे शनिवार को ओणम त्योहार के अवसर पर आलाप्पुड़ा झील में किया जाता है। इस नौका रेस में 100 से 120 फीट लंबी डोंगी जैसी नाव का इस्तेमाल किया जाता हैं। इसके अलावा नौकाओं की अन्य श्रेणियां की दौड़ इरुटुकुथि वल्लम, ओडी वल्लम, चुरुलेन वल्लम, वप्पू वल्लम, वडक्कानोडी वल्लम और कोचू वल्लम भी आयोजित की जाती हैं।
आलाप्पुड़ा कब जायें (When to go to Alappura)
आलापप्ड़ा की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच का माना जाता है। इस दौरान यहां का तापमान मध्यम (लगभग 33 डिग्री सेल्सियस) रहता है। जून और सितम्बर के बीच का समय मानसून का होता है जोकि पर्यटन के लिहाज से सही नही हैं। हालांकि मानसून प्रेमी और ऑफबीट पर्यटक इस समय भी यहां घूमने का मन बना सकते हैं।
ऐसे पहुंचें आलाप्पुड़ा (How to reach Alappura)
वायु मार्ग : निकटतम हवाईअड्डा कोच्चि इण्टरनेशनल एयरपोर्ट यहां से करीब 83 किलोमीटर दूर है।
रेल मार्ग : आलाप्पुड़ा रेलवे स्टेशन के लिए कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम से ट्रेन मिलती हैं।
सड़क मार्ग : तिरुवनन्तपुरम और कोच्चि समेत केरल के सभी प्रमुख शहरों से यहां के लिए बस और टैक्सी सेवा उपलब्ध है।