तुर्किए रिबेल फोर्स ने सीरिया के उत्तरी इलाके मनबिज पर कब्जा कर लिया है। कुर्दिश सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (SFD) का मनबिज पर 8 साल से कब्जा था।
दमिश्क। सीरिया में बशर अल असद सरकार के पतन के बाद बाहरी हमले तेज हो गए हैं। इजराइल ने सीरिया के दक्षिणी, अमेरिकी ने मध्य और तुर्किए से जुड़े रिबेल फोर्स ने उत्तरी इलाके पर हमला किया। तुर्किए रिबेल फोर्स ने सीरिया के उत्तरी इलाके मनबिज पर कब्जा कर लिया है। कुर्दिश सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (SFD) का मनबिज पर 8 साल से कब्जा था। वर्ष 2016 में एसडीएफ (SDF) ने आईएसआईएस (ISIS) को हराकर यहां पर नियंत्रण कर लिया था,लेकिन सोमवार को इस पर सीरियन नेशनल आर्मी ने हमला कर कब्जा कर लिया। सीरियन नेशनल आर्मी को तुर्किए का समर्थन हासिल है। गौरतलब है कि विद्रोहियों की जीत के साथ ही सीरिया में बशर अल-असद के 24 साल के शासन और देश में 13 साल से चल रहे गृह युद्ध का अंत हो गया है। विद्रोहियों ने उन आतंकवादियों को भी छोड़ना शुरू कर दिया है जो सीरिया और उसके आसपास आतंक मचा रहे थे।
इस बीच खबर है कि मनबिज में एसडएफ (SDF) की हार के बाद कुर्द लड़ाकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अमेरिका और तुर्किए के बीच सोमवार को समझौता हुआ है। इस बीच तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन ने इस जीत पर कहा कि वे मनबीज से “आतंकियों” के सफाए का स्वागत करते हैं।
इजराइल के दमिश्क पर 100 से ज्यादा मिसाइल हमले
इजराइली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने सोमवार को सीरिया में 100 से ज्यादा हवाई हमले किए। अलजजीरा के मुताबिक ये हमले राजधानी दमिश्क के पास बरजाह साइंटिफिक रिसर्च सेंटर के पास हुए। इजराइली विदेश मंत्री गिदोन सार ने माना है कि इजराइल ने हथियार ठिकानों पर हमले किए हैं। दरअसल, पश्चिमी देशों को आशंका है कि असद सरकार ने यहीं पर रासायनिक हथियार छुपा रखे हैं। अब इजराइल को डर है कि कहीं सीरियाई विद्रोहियों के हाथ ये हथियार न लग जाएं।
दमिश्क से सिर्फ 21 किमी दूर इजराइली सेना
इससे पहले इजराइल ने 50 साल में पहली बार सीरियाई सीमा पार कर वहां के गोलान हाइट्स वाले हिस्से में अपनी सेना भेजकर बफर जोन पर कब्जा कर लिया था। इजराइली सेना अब बफर जोन की सीमाओं से आगे निकल चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब इजराइली सेना दक्षिणी सीरिया के कटाना शहर के पास पहुंच चुकी है जो कि राजधानी दमिश्क से सिर्फ 21 किलोमीटर की दूरी पर है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इजराइली सैनिक दमिश्क के बाहरी इलाके के कई गांवों में भी घुस गए हैं।
इससे पहले अमेरिका ने मध्य सीरिया में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के ठिकानों पर 75 से ज्यादा हवाई हमले किए। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के मुताबिक, इस हमले में B-52 बॉम्बर और F-15E फाइटस जेट्स का इस्तेमाल हुआ। इन हमलों में आईएसआईएस (ISIS) के कई लड़ाकों और उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।
सीरिया में विद्रोहियों का ऐलान, महिलाओं के पहनावे पर रोक नहीं लगाएंगे
राष्ट्रपति बशर असद को अपदस्थ करने वाले सीरिया के हयात तहरीर अल शाम (HTS) के विद्रोहियों ने कहा कि वे महिलाओं पर कोई धार्मिक ड्रेस कोड नहीं थोपेंगे। साथ ही उन्होंने सीरिया में सभी समुदाय के लोगों के लिए व्यक्तिगत स्वतंत्रता की गारंटी देने की कसम खाई है। विद्रोही गुट के जनरल कमांड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में साफ किया है कि महिलाओं के पहनावे में दखल नहीं दिया जाएगा।
दरअसल, अबू मोहम्मद अल जुलानी के नेतृत्व में एचटीएस (HTS) राजधानी दमिश्क पर कब्जा करने के बाद अपनी छवि सुधारने में जुटा है। कभी अल कायदा का सदस्य रहे जुलानी अब खुद को दुनियाभर में सुधारवादी के रूप में पेश कर रहे हैं।
उधर ब्रिटेन ने कहा कि वह जल्द ही एचटीएस (HTS) को आतंकी संगठन की सूची से हटाने को लेकर फैसला करेगा। ब्रिटिश सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे पैट मैकफैडेन ने कहा कि सरकार एचटीएस HTS को ब्लैक लिस्ट से हटाने पर विचार कर रही है।