News Havel, मुंबई। (Saif Ali Khan Stabbed News) बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में बुधवार की रात घुसे चोर ने उन पर हमला कर दिया था। अभिनेता पर चाकू से कुल 6 वार किए गए। इस हमले में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को गंभीर चोट आई हैं। हमलावर की तस्वीरें उसी बील्डिंग में लगे सीसटीवी कैमरे में कैद हो गई थीं। पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमें मामले की जांच कर रही हैं। सैफ हमला करने वाले एक संदिग्ध को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया है। उसको कल यानी गुरुवार को बांद्रा रेलवे स्टेशन के ब्रिज पर देखा गया था। टेक्निकल डाटा और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया है जहां पूछताछ की जा रही है।
सैफ अली खान पर हमला : सीसीटीवी फुटेज में बांद्रा स्टेशन ब्रिज पर दिखा हमलावर
20 टीमें में कर रही थीं तलाश
सीसीटीवी फुटेज में भागता दिखा सैफ अली खान पर हमला करने वाला
पुलिस को मानना है कि आरोपी ने फरार होने से पहले अपने कपड़े बदल लिए थे, जिससे उसे पहचाना न जा सके। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने हमलावर की धरपकड़ के लिए 20 टीमें बनाई थीं। कुछ टीमें नालासोपारा और वसई में भी मौजूद थीं। जांच अधिकारियों को शक है कि हमलावर घर में काम करने वाले किसी हेल्पर का जानकार था। इसी कारण वह बिना सीसीटीवी में कैप्चर हुए घर के अंदर तक पहुंच गया। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरते हुए एक शख्स की तस्वीर कैद हुई थी।
पुलिस ने जिस संदिग्ध को दबोचा है उस पर पहले भी हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं। यह संदिग्ध दिखने में हूबहू वैसा ही है, जैसा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है।
सैफ के हुए दो ऑपरेशन
बॉलीवुड स्टार सैफ पर चाकू से हमला, 6 में से 2 जख्म गहरे
हमले के बाद सैफ को आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गयां जहां उनकी दो सर्जरी भी हुईं। फिलहाल, पुलिस ने सैफ अली खान की घरेलू सहायिका की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। इस भयावह घटना के बाद देर शाम सैफ अली खान की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी और अपना बयान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया।
हमलावर को थी बिल्डिंग की पूरी जानकारी
मुंबई पुलिस दो मजदूरों से पूछताछ कर रही है जो उसी बिल्डिंग की छत पर कुछ रखरखाव का काम कर रहे थे, जिसमें अभिनेता सैफ अली खान रहते हैं। यह प्रारंभिक पूछताछ है जो पुलिस आरोपियों तक पहुंचने वाले किसी भी लिंक का पता लगाने के लिए कर रही है। पुलिस के मुताबिक, घुसपैठिये को उस बिल्डिंग के बारे में पूरी जानकारी थी। वह एक शाफ्ट और सीढ़ी का उपयोग करके इमारत के अंदर पहुंचा लेकिन सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो छठी मंजिल पर है। घुसपैठिए ने भागने के लिए पीछे के गेट का इस्तेमाल किया था और इसलिए वह अन्य सीसीटीवी कैमरों में कैद नहीं हुआ.