Sat. Feb 22nd, 2025
jaipur tanker burst

क्षतिग्रस्त टैंकर से रिसी तरल गैस सड़क पर करीब 500 मीटर तक फैल गया। विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई।

monal website banner

जयपुर। (Jaipur tanker burst) जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एलपीजी टैंकर में आग लगने और विस्फोट से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से झुलसे 35 से ज्यादा लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें 50 फीसदी से ज्यादा ऐसे हैं जिनका शरीर हादसे में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा झुलस गया है। आग की चपेट में आने से करीब 40 वाहन धू-धूकर जलने के बाद मलबे के ढेर में बदल गए।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब 6 बजे एलपीजी से भरा टैंकर जब यू-टर्न ले रहा था, उसी दौरान एक ट्रक उससे जा भिड़ा। टक्कर के कारण एलपीजी टैंकर का नोजल टूट गया और गैस का रिसाव होने लगा। इससे टैंकर में आग लग गई जिसके बाद एक शक्तिशाली धमाका हुआ। जहां पर टैंकर फटा, उसके सामने ही पेट्रोल पंप और एक तरफ दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) है।

भांकरोटा के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मनीष गुप्ता बताया कि आग ने ट्रकों समेत कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया है। झुलसे हुए कुछ लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई।

जानकारी के अनुसार, जैसे ही टैंकर दूसरे वाहनों से टकराया, तुरंत ही 20 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं और इनकी संख्या बढ़ती गई। इस घटना में 5 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 3 घायलों ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई जिससे स्थानीय निवासी डर गए और वे यह सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर हुआ क्या है। आग इतनी भीषण थी कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए और पूरी तरह जल गए। कई ईंधन टैंकों के फटने से बार-बार विस्फोट हुए। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं।

टैंकर में धमाके के बाद करीब 500 मीटर तक सड़क पर तरल गैस फैल गई। इस कारण आग की चपेट में कई गाड़ियां आ गईं। एक फैक्ट्री भी केमिकल के कारण जल गई।

हादसे के तुरंत बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा ने एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से काम कर रही है।केमिकल और गैस के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी आ रही है। रेस्क्यू में लगे लोग मास्क लगाकर ऑपरेशन में जुटे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *