परिवहन निगम के बेड़े में 3,108 नई बसें शामिल की जानी हैं। हर बस के लिए दो ड्राइवर चाहिए। इसी के मद्देनजर 7,188 ड्राइवरों का चयन होना है।
लखनऊ। (contract drivers will be recruited in UP Roadways) उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी यूपी रोडवेज 7,188 संविदा चलक भर्ती करने जा रहा है। ये भर्तियां परिवह निगम के सभी 20 जोन में की जाएंगी। इसके लिए संबंधित क्षेत्रों में 28 नवंबर से 10 दिसबर तक रोजगार मेले लगाए जाएंगे।
परिवहन निगम में चालकों का एक बड़ा हिस्सा संविदा पर काम कर रहा है। निगम ने सेवानिवृत्त चालकों को मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर संविदा पर रखने का अवसर दिया है, इसके बाद भी संकट खत्म नहीं हुआ है। इस समय 1,300 से अधिक संविदा ड्राइवर कम हैं। परिवहन निगम के बेड़े में 3,108 नई बसें शामिल की जानी हैं। हर बस के लिए दो ड्राइवर चाहिए होते हैं। ऐसे में 7,188 ड्राइवरों का चयन होना है।
इस दिन लगेंगे रोजगार मेले
28 नवंबरः नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ और गोरखपुर।
02 दिसंबरः गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या और वाराणसी।
06 दिसंबरः मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन और आजमगढ़।
10 दिसंबरः सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा एवं प्रयागराज।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि ये संविदा चालक परिवहन निगम की संचालित बसों (अनुबंधित बसों सहित) पर रखे जाएंगे। महाकुंभ-2025 के लिए परिवहन निगम 7,000 बसों का संचालन कर रहा है। इस सभी तरह की बसों के लिए चालकों की आवश्कता है।