News Havel, नई दिल्ली। (Puclear scientists of Pakistan kidnapped) पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग (Pakistan Atomic Energy Commission) के 16 वैज्ञानिकों (Nuclear scientist) का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया गया है। आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने अपहरण किए गए वैज्ञानिकों का एक विडियो भी जारी किया है। वीडियो में अपहृत वैज्ञानिक पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार से आतंकवादियों की शर्तें मानने और अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट में यU भी कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन और सरकार ने अपहृत लोगों को वैज्ञानिक नहीं बल्कि आम नागरिक बताया है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि टीटीपी ने डेरा इस्माइल खान में पाकिस्तान ऊर्जा आयोग के इंजीनियरों को पकड़ लिया है। लोग कह रहे हैं कि वैज्ञानिकों की यह दशा पाकिस्तान की बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था और सेना की बेबसी का नमूना है।
TTP has released an exclusive video of the abducted employees of Atomic Energy. The 16-18 employees were abducted, who were working in the Qabul Khel Atomic Energy mining project in Lakki Marwat. The armed man has also ablazed the company's staff vehicle. pic.twitter.com/3Uq7jhSGkI
— Jawad Yousafzai (@JawadYousufxai) January 9, 2025
यूरेनयिम भी ले जाने का दावा
दावा यह भी किया जा रहा है कि तहरीक-ए-ताललिबान पाकिस्तान के आतंकवादी पाकिस्तान की सबसे बड़ी यूरेनियम खदान से बड़ी मात्रा में यूरेनियम भी लूट ले गए हैं।
टीटीपी ने क्या कहा?
TTP ने बयान जारी किया है कि हमने परमाणु ऊर्जा अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नहीं, बल्कि कुछ मांगों को लेकर हिरासत में लिया था। सरकार को हम पर हमले से बचाने और लोगों की जान की रक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। सरकार को हमारी मांगें माननी चाहिए।
I just wanted to drop by and say how much I appreciate your blog. Your writing style is both engaging and informative, making it a pleasure to read. Looking forward to your future posts!HABANERO88