News Havel, मुंबई। (Threat to kill celebs) अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का मामला अभी पूरी तरह सुलझ भी नहीं पाया था कि अब धमकीभरी ईमेल्स ने बॉलीवुड में दहशत फैला दी है। मामले के तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं। दरअसल, इन लोकप्रिय शख्सियतों को जान से मारने की धमकी दी गई है। इनमें कामेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अभिनेता राजपाल यादव (Rajpal Yadav) नृत्य निर्देशक रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) तथा टीवी कलाकार और गायिका सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) शामिल हैं।
धमकी में कहा गया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ईमेल में 8 घंटे के भीतर जवाब देने की मांग की गई थी,अन्यथा आवश्यक कदम उठाने की चेतावनी दी गई थी। कपिल शर्मा समेत इन सभी सेलेब्स ने फिलहाल इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है।
ईमेल में क्या लिखा है?
ईमेल में लिखा गया है, “हम आपकी हालिया गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं और हमें एक संवेदनशील मुद्दे पर आपको सचेत करना ज़रूरी लगा। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। कृपया इस संदेश को गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें। ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं जो आपके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित कर सकते हैं। हम आपसे अगले 8 घंटों के भीतर त्वरित प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं। यदि हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।”
राजपाल यादव को यह धमकी भरा मेल 14 दिसम्बर को आया था जिसकी 17 दिसंबर को एफआईआर दर्ज करवायी गई है। रेमो को भी एक सप्ताह पहले ही यह धमकी भरा मेल आया था। राजपाल के मेल के स्पैम बॉक्स में यह मेल पड़ा हुआ था।
अंबली थाने में एफआईआर दर्ज
मुंबई की अंबोली थाना पुलिस नॉ अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन ईमेल्स में न केवल इन सेलेब्रिटीज को बल्कि उनके परिवार और करीबियों को भी निशाना बनाया गया है। राजपाल यादव ने इस मामले में मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने भी इसी प्रकार की शिकायतें की हैं। अंबोली पुलिस ने राजपाल यादव की पत्नी की शिकायत के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 351(3) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
सभी सेलेब्स की सुरक्षा बढ़ाई गई
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से चल रही है और धमकी देने वाले का पता लगाने के लिए साइबर टीम सक्रिय हो गई है। साथ ही, सभी सेलेब्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मीडिया के साथ बातचीत करते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।
पुलिस इस मामले को साइबर क्राइम से जोड़कर देख रही है और धमकी देने वाले की लोकेशन ट्रैक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमकी भरे ईमेल पाकिस्तान से भेजे गए थे। मेल don99284@gmail.com से आए जिसमें भेजने वाले ने खुद को “विष्णु” बताया। ईमेल में दावा किया गया है कि वह इन सेलेब्रिटीज की हाल की गतिविधियों पर नजर रख रहा है।