Fri. Nov 22nd, 2024
chief election commissioner rajeev kumarchief election commissioner rajeev kumar

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावों की तारीखों की घोषणा की।

नई दिल्ली। (By-Elections 2024 Date) भारत निर्वाचन आयोग ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम के साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार समेत 15 राज्यों में उप-चुनाव की तारीखों की घोषणा भी कर दी। उत्तर प्रदेश और बिहार में 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। इनके परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावों की तारीखों की घोषणा की।

monal website banner

इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव 

उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे लेकिन अदालत में दायर याचिका की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख का एलान नहीं किया गया है। बाकी नौ विधानसभा सीटों करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव होने हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं।

केरल में 47 विधानसभा क्षेत्रों और 1 संसदीय क्षेत्र (वायनाड) के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। उत्तराखंड में 1 विधानसभा क्षेत्र (केदारनाथ) के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव होगा। महाराष्ट्र में 1 संसदीय क्षेत्र (नांदेड़) के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव होगा। पंजाब में 13 नवंबर को 4 विधान सभा क्षेत्र में उप-चुनाव होंगे।

विधानसभा उपचुनाव 2024 की शिड्यूल

विधानसभा उपचुनाव 2024 की शिड्यूल
विधानसभा उपचुनाव 2024 की शिड्यूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *