Sat. Apr 19th, 2025
parking in nainital

नैनीताल में वाहनों का दबाव कम करने के लिए जिला प्रशासन ने हल्द्वानी के रानीबाग और काठगोदाम क्षेत्र में भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

monal website banner

नैनीताल। सरोवरनगरी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के कारण पार्किंग की समस्या गंभीर होती जा रही है। स्थानीय प्रशासन हालांकि इस समस्या के समाधान के लिए कुछ प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है पर हर साल बढ़ती पर्यटकों की संख्या को देखते हुए भविष्य में स्थिति फिर बिगड़ने की आशंका है। इसके मद्देनजर जिला प्रशान की नजर हल्द्वानी पर है। पर्किंग की दीर्घकालीन योजना के अंतर्गत पर्यटकों के वाहनों के लिए  हल्द्वानी में पार्किंग बनाने और पर्यटकों के लिए हल्द्वानी से नैनीताल तक शटल सेवा शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है। पार्किंग के लिए काठगोदाम के आसपास जमीन खोजी जा रही है।

हाल के वर्षों में नैनीताल में पर्यटकों की संख्य में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। बरेली, मुरादाबाद, नोएडा, दिल्ली, रामपुर, पीलीभीत आदि के लोग 2-3 दिन की छुट्टी मिलते ही नैनीताल की ओर चल देते हैं। इसके चलते यहां पार्किंग की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पार्किंग निर्माण के कुछ प्रजोक्ट चल रहे हैं पर इनसे समस्या का स्थायी समाधान होने की उम्मीद कम ही है। सबसे बड़ी समस्या है यहां पार्किंग लायक जमीन उपलब्ध न होना। मेट्रोपोल, नेशनल होटल के समीप मैकेनाइज्ड पार्किंग, रूसी में अस्थाई पार्किंग के प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद पार्किंग निर्माण के लिए खाली स्थान ही नहीं बचेगा। फिलहाल नैनीताल शहर में डीएसए, मेट्रोपोल और सूखाताल पार्किंग फुल होने के बाद पर्यटक वाहनों को रूसी बाईपास पर रोक दिया जाता है जहां से शटल सेवा से पर्यटकों को शहर तक लाया जाता है।

पिछले कुछ वर्षों में कैंची धाम जाने वाले पर्यटक वाहनों का दबाव बेहद बढ़ गया है। एंट्री प्वांइट पर पर्यटक वाहनों को रोके जाने के बावजूद हल्द्वानी और कालाढूंगी मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है।

पर्यटक वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए अब हल्द्वानी क्षेत्र में ही पर्यटक वाहनों को रोके जाने पर विचार किया जा रहा है। दरअसल, पार्किंग के साथ ही इससे जुड़ी एक बड़ी समस्या है सड़कों पर जाम लगने की। पहाड़ की सड़कों की वाहन क्षमता सीमित होती है। पर्यटक वाहन ज्यादा आने पर रास्तों में घंटों जाम लगता है। हलद्वानी या उसके आसपास बड़ी पार्किंग होने पर इन दोनों ही समस्याओं का काफी हद तक समाधान होने की उम्मीद है। नैनीताल में वाहनों का दबाव कम करने के लिए जिला प्रशासन ने हल्द्वानी के रानीबाग और काठगोदाम क्षेत्र में भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि काठगोदाम या रानीबाग में पार्क कर पर्यकों को शटल सेवा से नैनीताल और कैंची धाम लेकर जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। विभागीय स्तर पर पार्किंग निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *