Thu. Nov 21st, 2024
family id

उत्तर प्रदेश में अब फैमिली आईडी कार्ड के जरिए ही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए “एक परिवार एक पहचान” के आधार पर परिवारों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है।

monal website banner

त्तर प्रदेश सरकार अपने नागरिकों का डाटाबेस तैयार कर रही है जिससे सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। “एक परिवार-एक पहचान” (One Family-One Identity) योजना के अन्तर्गत उन सभी परिवारों को फैमिली आईडी (Family ID) बनवानी चाहिए जो सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं लेकिन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे से बाहर हैं। इसका अर्थ यह है कि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, उनको फैमिली आईडी बनवानी होगी।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में अब फैमिली आईडी कार्ड के जरिए ही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए “एक परिवार एक पहचान” के आधार पर परिवारों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है जिसके बाद उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की 70 से अधिक योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।

क्या है फैमिली आईडी योजना (What is Family ID Scheme?)

“एक परिवार-एक पहचान” (One Family-One Identity) के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट नंबर जारी किया जा रहा है जिससे राज्य की परिवारों का एक व्यापक डेटाबेस बनेग। इससे लाभार्थियों के लिए योजनाओं का बेहतर प्रबंधन और पारदर्शी संचालन होने के साथ ही योजना का शत-प्रतिशत लाभ मिलेगा। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में रहने वाले लगभग 3.60 करोड़ परिवारों के 15.07 करोड़ लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आईडी है जबकि गैर राशन कार्ड धारकों को फैमिली आईडी कार्ड जारी की जा रही है।

ऐसे परिवार जो कि राशन कार्ड धारक नहीं है, उनके लिए familyid.up.gov.in पर पंजीयन कर फैमिली आईडी प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है। केंद्र और राज्य सरकार संचालित 76 योजनाओं/सेवाओं को फैमिली आईडी (Family ID) से लिंक किया जा चुका है, बाकी बचा योजनाओं को भी परिवार आईडी से जोड़ा जाएगा। केन्द्र सरकार के सहयोग से संचालित समस्त योजनाओं का डेटाबेस प्राप्त कर उसे परिवार कल्याण पासबुक और फैमिली आईडी से लिंक कर दिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन में आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य (Aadhaar verification mandatory in online application)

सरकार की सभी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन में आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के समय आधार ऑथेंटिकेशन कराना होगा और इसे भी फैमिली आईडी से जोड़ा जाएगा।

फैमिली आईडी से जुड़ी आवश्यक बातें (Important things related to family ID)·

  •  फैमिली आईडी से सरकारी योजनाओं के लिए पात्रता का स्वतः निर्धारण होता है।
  • फैमिली आईडी बनवाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • राशन कार्ड धारक परिवारों की राशन कार्ड संख्या ही उनकी परिवार आईडी होती है.
  • फैमिली आईडी बनवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल up.gov.in पर जाना होता है।
  • फैमिली आईडी को जनसेवा केंद्रों पर भी जेनरेट कराया जा सकता है।
  • फैमिली आईडी बनवाने के लिए आवेदन निःशुल्क है।
  • फैमिली आईडी बनवाने के लिए आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के ज़रिए होती है.
  • फैमिली आईडी की अद्यतन स्थिति देखने के लिए 15 अंकों के एप्लीकेशन नंबर को Track Application Status में डालें।
  • फैमिली आईडी डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर साइन इन करें।
  • फैमिली आईडी से जुड़ी जानकारी पाने के लिए समग्र पोर्टल पर जाकर “समग्र आईडी जानें” अनुभाग के अंतर्गत “मोबाइल नंबर से” के विकल्प पर क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *