Thu. Feb 6th, 2025
sikh delegation with chief minister yogi adityanath.sikh delegation with chief minister yogi adityanath.

उत्तर प्रदेश में वीर बाल दिवस का विशेष समारोह होगा जिसमें होने वाले गुरु ग्रंथ साहब के पाठ के लिए सभी ग्रंथियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

monal website banner

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश और धर्म की स्थापना के लिए सिख गुरुओं का बलिदान अनुकरणीय है। सिख गुरुओं के त्योहारों को पूरे प्रदेश में परंपरागत तौर पर उल्लास के साथ मनाया जाए। आगामी शैक्षणिक सत्र  से सिख गुरुओं के त्याग और बलिदान की अमर गाथा को स्कूली पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनाया जाएगा।

प्रदेश में मनाया जाएगा वीर बाल दिवस

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने उनसे भेंट करने आये सिख प्रतिनिधिमंडल के समक्ष यह बात कही। शनिवार को हुई इस मुलाकात के दौरान सिख प्रतिनिधिमंडल ने उनको प्रतीक चिह्न प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर की शहीदी के 350वें वर्ष को मनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर के जीवनवृत्त पर आधारित पुस्तक भी तैयार की जाएगी। इस विशेष अवसर पर 11,000 सहज पाठ का महायज्ञ भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि प्रदेश में वीर बाल दिवस का विशेष समारोह होगा जिसमें होने वाले गुरु ग्रंथ साहब के पाठ के लिए सभी ग्रंथियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। सभी गुरुद्वारों में होने वाले इस आयोजन में सांसद, महापौर, विधायक, विधान परिषद सदस्य समेत जनप्रतिनिधियों और गण्यमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया जाए। सभी सिख गुरु हमारे प्रेरणास्रोत हैं। उनसे जुड़े विषयों पर कविता, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *