राज्य सरकार ने इससे पहले बुधवार को 14.82 लाख अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की थी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने राज्य कर्मचारियों को इस त्योहीर सीजन में बोनस के बाद महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि का भी तोहफा दिया है। राज्य कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब महंगाई भत्ता की दर बढ़कर 53 प्रतिशत हो गई है। डीए में इस वृद्धि का लाभ जुलाई 2024 से दिया जाएगा।
राज्य सरकार ने इससे पहले बुधवार को 14.82 लाख अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने स्वयं यह घोषणा की थी। देर शाम वित्त विभाग ने शासनादेश भी जारी कर दिया। राज्यकर्मियों को वर्ष 2023-24 के लिए 30 दिनों की परिलब्धियों के बराबर बोनस दिया जाएगा। प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपये बोनस मिलेगा। इस धनराशि का 75 प्रतिशत हिस्सा कर्मचारियों के भविष्य निधि (जीपीएफ) खाते में जाएगा जबकि 25 प्रतिशत यानी 1727 रुपये का नकद भुगतान किया जाएगा। जो कर्मचारी जीपीएफ का सदस्य नहीं है उसकी यह धनराशि राष्ट्रीय बचत पत्र के रूप में या फिर पीपीएफ में जमा की जाएगी।
best online steroids for sale
References:
https://gaiaathome.eu/gaiaathome/show_user.php?userid=1487160
dianabol cycle guide
References:
dianabol only cycle reddit (http://vtu.me/)