Thu. Feb 6th, 2025
up cabinet meeting in mahakumbh.

MONAL

News Havel, प्रयागराज। (UP Cabinet meeting in Mahakumbh) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ नगर के अरैल स्थित त्रिवेणी संकुल में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक (UP Cabinet meeting) में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई गई। बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस, रक्षा और रोजगार नीति को पांच साल पूरे हो गए हैं। कैबिनेट ने इसकी नवीनीकृत नीति को मंजूरी दे दी है। अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए इसमें नए प्रोत्साहनों को शामिल किया गया है। इससे पहले वर्ष 2019 के अर्ध कुंभ में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश को गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना की सौगात मिली थी।

कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया के साथ वार्ता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निवेश के प्रस्तावों पर चर्चा हुई। प्रयागराज के विकास पर चर्चा हुई। निवेश के कई प्रस्ताव आए हुए हैं। 

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेस-वे

मुख्यमंत्री ने बताया कि बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी गई है। 3 नगर निगमों के बॉन्ड जारी होंगे जिनमें प्रयागराज, वाराणसी और आगरा शामिल है। इसके अलावा प्रयागराज में नया कैपिटल रीजन बनेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिलाने के स्कीम पर भी चर्चा हुई।

कैबिनेट की बैठक में मिर्जापुर में 10 हजार करोड़ का निवेश का फैसला लिया गया। गंगा एक्सप्रेस-वे को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ संगम में डुबकी लगाई। कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया था। इनमें से कई तो मंगलवार की रात तक पहुंच गए थे। आम लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए कैबिनेट बैठक अरैल में करने का फैसला लिया गया। पहले यह बैठक मेला प्राधिकरण के कार्यालय में होनी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *